छत्तीसगढ़

Korba News: घरवालों और पड़ोसियों ने युवक को पीटा, उत्पात से तंग आकर सौंपा पुलिस को, वीडियो हुआ वायरल

कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक अरमान खान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक को उसके ही परिवार और आसपास के लोगों ने जमकर धुन दिया। बताया जाता है कि अरमान की लगातार बिगड़ती हरकतों से त्रस्त घरवालों और पड़ोसियों ने उसे सबक सिखाने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

KORBA NEWS. कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक अरमान खान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। युवक को उसके ही परिवार और आसपास के लोगों ने जमकर धुन दिया। बताया जाता है कि अरमान की लगातार बिगड़ती हरकतों से त्रस्त घरवालों और पड़ोसियों ने उसे सबक सिखाने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें:Raipur News:मतदाता सूची में फर्जी नाम मिलते ही होगी कड़ी कार्रवाई: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की सख्त चेतावनी

घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब अरमान खान घर के आसपास हंगामा कर रहा था। इस दौरान उसने घर की एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्रता की और मारपीट भी की। उसकी हरकतों से परेशान परिजनों और पड़ोसियों ने पहले उसे पकड़कर पीटा, फिर हाथ-पैर पकड़कर घर ले जाने की कोशिश की। करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा, जिससे मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

ये भी पढ़ें:Human washing Machine: अब लेटे-लेटे नहा सकेंगे लोग: जापान ने लॉन्च की ‘ह्यूमन वॉशिंग मशीन’, 15 मिनट में पूरा बॉडी वॉश

सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर चौकी ले गई। परिजनों ने उसकी हरकतों की शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें:Food Safety Tips: इन 5 चीजों को स्टील के बर्तन में रखना, भूलकर भी ऐसा न करें — वरना बन सकती हैं ‘धीमा जहर’!

जानकारी के अनुसार, अरमान खान इससे पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है। वह अपने पिता से मारपीट करने के कारण भी चर्चाओं में रह चुका है। लगातार विवादित व्यवहार और उत्पात से इलाके के लोग काफी परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india