छत्तीसगढ़

Chhattisgarh news: नशे में स्कूल पहुँची महिला हेडमास्टर, टेबल पर पैर रखकर सोई; बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए, हुई सस्पेंड।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं। हालत इतनी बिगड़ गई कि वे लड़खड़ाते हुए टेबल पर पैर रखकर सो गईं। यह देखकर बच्चे छुट्टी समझकर घर लौट गए।

CHHATTISGARH NEWS: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं। हालत इतनी बिगड़ गई कि वे लड़खड़ाते हुए टेबल पर पैर रखकर सो गईं। यह देखकर बच्चे छुट्टी समझकर घर लौट गए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: स्कूली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, पेड़ से भिड़ी गाड़ी, चालक फरार

ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, महिला करती रहीं बड़बड़ाहट
ग्रामीणों ने इस पूरे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में हेडमास्टर कभी हिंदी तो कभी अंग्रेजी में उलझी-उलझी बातें करती दिखीं। इस दौरान उनके जेब से रोटी भी मिली। जब एक ग्रामीण ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा – “Thank You”।
लंबे समय से शिकायतें, बच्चों की पढ़ाई पर असर
गांववालों का कहना है कि हेडमास्टर कई दिनों से नशे की हालत में स्कूल आ रही थीं, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी। स्कूल में कुल 45 बच्चे पढ़ते हैं और यहां हेडमास्टर के अलावा केवल एक अन्य शिक्षक पदस्थ है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका की हरकतों से बच्चों की पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ में भी होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण, दीपक बैज ने कहा कांग्रेस पार्टी भी तैयार, कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

 

पति की मौत के बाद बढ़ा नशे का झुकाव
हेडमास्टर हीरा पोर्ते (45 वर्ष) के परिजनों ने बताया कि पति की मौत के बाद से वह शराब का सेवन करने लगीं। परिजनों ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
प्रशासन की कार्रवाई – निलंबन और नोटिस
इस घटना की जानकारी कलेक्टर जन्मेजय महोबे तक पहुँची। उनके निर्देश पर एसडीएम, डीईओ और बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिक्षकों व छात्रों से पूछताछ की। जांच में मामला सही पाया गया, जिसके बाद 20 सितंबर को हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बलौदा शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।

ये भी पढ़ें: New Delhi: दिल्ली की लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में, विहिप ने जताई आपत्ति

कलेक्टर ने इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी बलौदा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने साफ कहा कि शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *