छत्तीसगढ़

Crime News:मंगेतर ने गर्भपात की दवा खिलाई, युवती की इलाज के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां मंगेतर द्वारा कथित तौर पर गर्भपात की दवा खिलाए जाने के बाद एक युवती की मौत हो गई। युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

AMBIKAPUR NEWS.  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां मंगेतर द्वारा कथित तौर पर गर्भपात की दवा खिलाए जाने के बाद एक युवती की मौत हो गई। युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Ram Katha: कुसंगति ने छीनी अयोध्या की खुशियाँ, रामकथा में वनगमन प्रसंग का मार्मिक वर्णन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौरपुर क्षेत्र की निवासी प्रतिमा विश्वकर्मा की शादी उसी इलाके के रहने वाले अमर अगरिया से तय हुई थी। परिजनों की योजना थी कि बेटी और बेटे की शादी एक साथ की जाए, इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच आना-जाना बढ़ा। इसी दौरान प्रतिमा और उसके मंगेतर के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवती गर्भवती हो गई।
बताया जा रहा है कि इस स्थिति को छिपाने के लिए अमर अगरिया ने प्रतिमा को गर्भपात की दवा खिला दी, जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी। युवती की हालत बिगड़ने के बाद ही उसे अस्पताल ले जाया गया, तब जाकर गर्भपात की दवा दिए जाने की बात सामने आई।

ये भी पढ़ें: CG High Court: हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ चुनाव की तिथियां बदलीं, अब 12 फरवरी को होगा मतदान

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india