छत्तीसगढ़

Flight Service:अब रायपुर से झारसुगुड़ा जाना होगा आसान, मिलेगी फ्लाइट की सुविधा, जानें शेड्यूल

FLIGHT SERVICE IN RAIPUR. प्रदेश के राजधानी रायपुर से फ्लाइट की कनेक्टीविटी लगातार बढ़ रही है। मेट्रो सिटीज में तो कनेक्टीविटी बढ़ ही रही है। वहीं कुछ ऐसे शहरों के साथ भी जुड़ रहा है। जिससे लोगों यातायात की सुविधा मिल सकें। इस बार रायपुर से झारसुगुड़ा तक के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। विमानन कंपनी स्टार एयर की ओर से 2 फरवरी से नई उड़ान शुरू की जा रही है। बता दें कि जयपुर, भोपाल, हैदराबाद समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट चल रही हैं।

ये भी पढ़ेंःHigh Court: भ्रष्टाचार पर HC सख्त, बस्तर के बड़े भ्रष्टाचार का रिपोर्ट पेश करने आदेश

कंपनी की ऑपरेशन और कॉमर्शियल टीम ने बीएसएस एयरपोर्ट झारसुगड़ा और रायपुर का दौरा कर सभी की तरह की सुविधाओं की जांच भी कर ली है। डीजीसीए से अप्रूवल मिलने के बाद टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यही कंपनी हैदराबाद को झारसुगड़ा से जोड़ने के साथ ही रायपुर से झारसुगड़ा के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी।
ये भी पढ़ेंःLifestyle News:स्कूल से लौटने पर बच्चे पेरेंट्स से यह बातें सुनना चाहते हैं… बच्चों पर सवालों की बारिश ना करें

जानकारी के मुताबिक  नई उड़ान का शुरुआती किराया 1299 रुपए होगा। स्टार एयर की ओर से यह ऑफर दिया जा रहा है। अभी यह उड़ान हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और रविवार को संचालित होगी।

तय समय के अनुसार नई फ्लाइट झारसुगड़ा से शाम 6.35 को रवाना होकर रात 7.25 को रायपुर पहुंच जाएगी। रायपुर से यही फ्लाइट 7.55 को रवाना होकर 8.45 को झारसुगड़ा पहुंचेगी। इस रूट में 76 सीटर विमान का उपयोग किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस रूट में पर्याप्त संख्या में यात्री मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india