छत्तीसगढ़

Korba News:पाली तहसील में भारी बारिश से बाढ़, 17 ग्रामीणों का रेस्क्यू ऑपरेशन रात 3 बजे तक चला

पाली (कोरबा)। सोमवार को पाली तहसील क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश के चलते ग्राम दुकुपथरा एवं ग्राम पोड़ी के लबदा पारा में बाढ़ जैसे हालात बन गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि खेत में काम कर रहे कुल 17 ग्रामीण – जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे – बाढ़ के पानी में फंस गए।

KORBA NEWS. पाली (कोरबा)। सोमवार को पाली तहसील क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश के चलते ग्राम दुकुपथरा एवं ग्राम पोड़ी के लबदा पारा में बाढ़ जैसे हालात बन गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि खेत में काम कर रहे कुल 17 ग्रामीण – जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे – बाढ़ के पानी में फंस गए।
घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग पाली, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन (नगर सेना) कोरबा एवं राज्य आपदा राहत दल बिलासपुर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर जारी रहा और लगभग रात 3 बजे तक सभी ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Horoscope aaj ka rashifal
प्रशासन की तत्परता और संयुक्त टीम की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक सहायता प्रदान की गई है। बाढ़ के पानी का स्तर फिलहाल स्थिर है, लेकिन प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। जनसुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, किडनी को हो सकता है गंभीर नुकसान one plus 15 launch in india