छत्तीसगढ़
Viral Video Bilaspur: स्कूली बच्चों से मजबूरन मजदूरी—बिलासपुर में पढ़ाई रुकवाई, खींचवाया रस्सा
एक हैरान कर देने वाले वीडियो में स्कूल के बच्चों को ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मजदूर बनाकर प्रयोग किया गया, जहाँ वे स्कूल के सामने रस्सा खींचते दिख रहे हैं। यह न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई रोके जाने की घटना है, बल्कि उनके जीवन को खतरे में डालने जैसा मामला भी है।

VIRAL VIDEO BILASPUR. एक हैरान कर देने वाले वीडियो में स्कूल के बच्चों को ट्रांसफार्मर लगाने के लिए मजदूर बनाकर प्रयोग किया गया, जहाँ वे स्कूल के सामने रस्सा खींचते दिख रहे हैं। यह न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई रोके जाने की घटना है, बल्कि उनके जीवन को खतरे में डालने जैसा मामला भी है।
ये भी पढ़ेंःNew pamban rail Bridge: रामेश्वरम नया पंबन ब्रिज तकनीकी समस्या से प्रभावित; पीएम मोदी के ₹550 करोड़ लागत वाले पुल पर ट्रेनें फंसीं, मरम्मत जारी
मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के चनाडोंगरी हाईस्कूल का है। जहां पर बीते सोमवार को स्कूल के सामने बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान विभाग के कर्मचारी तो थे ही साथ में स्कूल के 5 से 10 बच्चों को बुलाकर रस्सी से ट्रांसफार्मर का खिंचने का काम कराया गया।
ये भी पढ़ेंःBilaspur News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बच्चों की शिक्षा और जीवन, दोनों के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने राज्य के मुखिया पर तंज कसते हुए कहा—“मुखिया को चुप्पी तोड़नी होगी।”
ये भी पढ़ेंः चौकी जूनापारा द्वारा “राखी विथ खाकी” का संदेश एवं साथ ही आवारा बेसहारा पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना को लेकर जनआक्रोश फैल गया है और लोग जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।