छत्तीसगढ़

Durg News: बच्चे की किडनी ट्रांसप्लांट कराने के नाम पर ठगी, महिला बनी नकली नर्स – 1.20 लाख हड़पे, चेक बाउंस के बाद पहुंची जेल

ठगी का एक अनोखा मामला दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक महिला ने खुद को रायपुर एम्स की नर्स बताकर 13 वर्षीय बच्चे का किडनी ट्रांसप्लांट कराने का झांसा दिया और परिजनों से 1 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए।

DURG NEWS. ठगी का एक अनोखा मामला दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक महिला ने खुद को रायपुर एम्स की नर्स बताकर 13 वर्षीय बच्चे का किडनी ट्रांसप्लांट कराने का झांसा दिया और परिजनों से 1 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए।

ये भी पढ़ें: Police and Army Clash in Durg: दुर्ग में पुलिस और आर्मीमैन के बीच झंडे को लेकर विवाद; गला पकड़ कर की बदसलूकी

पीड़िता असनी बाई निर्मलकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 24 दिसंबर 2024 को आरोपी दामिनी मानिकपुरी निवासी स्टेशन मरोदा, गांव तुमाकला आई थी। इस दौरान उसने खुद को एम्स रायपुर में नर्स बताकर बच्चे का किडनी ट्रांसप्लांट कराने का भरोसा दिलाया और 1.20 लाख रुपए ले लिए।

ये भी पढ़ें: Murder News: मछली की सब्जी नहीं बनाने पर बेटे ने मां की कर दी हत्या

समय बीतने पर इलाज न होने और बच्चे की हालत बिगड़ने पर जब परिजनों ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। 19 जून 2025 को आरोपी ने रकम लौटाने के लिए चेक दिया, जो बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद 1 सितंबर को फिर चेक दिया गया, लेकिन वह भी dishonour हो गया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:महाराजा अग्रसेन जयंती पर रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 75 यूनिट रक्त संकलित, 300 से अधिक ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

आरोप सिद्ध होने पर धमधा पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपए नकद और एसबीआई बैंक पासबुक जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते लोग अभी भी ठगी का शिकार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india