छत्तीसगढ़
Raipur News: डेयरी में देर रात खूनी ड्रामा: शराब पीते समय दोस्त ने ही दोस्त को मार डाला
राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कचना इलाके की एक दूध डेयरी में काम करने वाले दो दोस्तों के बीच शराब के नशे में हुआ विवाद खूनी अंजाम तक पहुंच गया। आरोपी सन्नी साहू ने अपने ही साथी दुर्गेश धृतलहरे की रॉड और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पूरी घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कचना इलाके की एक दूध डेयरी में काम करने वाले दो दोस्तों के बीच शराब के नशे में हुआ विवाद खूनी अंजाम तक पहुंच गया। आरोपी सन्नी साहू ने अपने ही साथी दुर्गेश धृतलहरे की रॉड और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। पूरी घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23-24 की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे कचना स्थित साहू दूध डेयरी के संचालक ने खम्हारडीह थाने पहुंचकर सूचना दी कि उनकी डेयरी में काम करने वाले दोनों कर्मचारी सन्नी साहू और दुर्गेश धृतलहरे कमरे में मौजूद नहीं हैं, जबकि फर्श पर खून फैला हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि दोनों कर्मचारी आपस में झगड़ रहे थे। झगड़े के दौरान दुर्गेश बेहोश हो गया, जिसके बाद आरोपी सन्नी उसे ऑटो में लेकर निकलता दिखाई दिया। रात में ही पुलिस ने तलाश शुरू की और आरोपी सन्नी साहू को मेकाहारा अस्पताल में पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शराब पीने के बाद दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान उसने रॉड और डेयरी में रखे चाकू से दुर्गेश के गले और गाल पर हमला किया। घायल दुर्गेश को ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में वाहन खराब हो गया। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर मेकाहारा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सन्नी साहू खम्हारडीह इलाके का निवासी है और डेयरी में दूध वितरण का काम करता था, जबकि मृतक दुर्गेश धृतलहरे परसवानी, खरोरा का रहने वाला था और डेयरी में ट्रैक्टर चलाता था। दोनों एक ही जगह रहते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देर शाम दोनों ई-रिक्शा से शराब भट्टी गए थे, जहां ट्रैफिक जाम को लेकर विवाद हुआ था, जो रात में शराब पीने के दौरान फिर भड़क उठा और हत्या में बदल गया।
फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने आरोपी सन्नी साहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसका ई-रिक्शा जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।




