Gorakhpur NEET student murder: गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या; पशु तस्करी का विरोध करने पर 19 वर्षीय दीपक को मुंह में मारी गोली
गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या: 19 वर्षीय दीपक गुप्ता ने पशु तस्करी का विरोध किया तो तस्करों ने गोली मार दी। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़का, आगजनी और जाम। पुलिस ने PAC और भारी फोर्स तैनात की।

BILASPUR (उत्तर प्रदेश): गोरखपुर जिले में सोमवार देर रात हुई घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। पशु तस्करों के खिलाफ आवाज उठाना 19 वर्षीय नीट अभ्यर्थी दीपक गुप्ता को भारी पड़ गया। आरोप है कि तस्करों ने उसे अगवा कर गोली मार दी और शव गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया।
घटना कैसे हुई
रात लगभग 12:30 बजे तीन गाड़ियों में आए पशु तस्कर गांव में मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे। शोर मचने पर गांववाले इकट्ठा हो गए। इसी दौरान दीपक गुप्ता भी मौके पर पहुंचा और तस्करों को रोकने का प्रयास किया। तस्करों ने उसे पकड़कर डीसीएम वाहन में बैठा लिया। करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसके मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी।
ग्रामीणों का गुस्सा, आगजनी और जाम
सुबह शव मिलने के बाद ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साई भीड़ ने तस्करों की एक डीसीएम गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ शांत नहीं हुई। इसी दौरान पथराव में SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह घायल हो गए।
परिवार और गांव में मातम
दीपक गुप्ता मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था और डॉक्टर बनने का सपना देख रहा था। बेटे की मौत से परिवार टूट गया है। गांव में मातम का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की तैनाती और जांच
स्थिति पर काबू पाने के लिए चार थानों की पुलिस फोर्स और PAC को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।