छत्तीसगढ़

AU News Bilaspur: राज्यपाल के अचानक दौरे से मचा हड़कंप: छात्रों ने लगाए भ्रष्टाचार, तानाशाही और गड़बड़ी के आरोप

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब माननीय राज्यपाल  रामेन डेका अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अपने तय कार्यक्रम से इतर विश्वविद्यालय में पहुंचे राज्यपाल ने स्वागत में खड़े अधिकारियों की बजाय सीधे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की।

AU NEWS BILASPUR. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब माननीय राज्यपाल  रामेन डेका अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अपने तय कार्यक्रम से इतर विश्वविद्यालय में पहुंचे राज्यपाल ने स्वागत में खड़े अधिकारियों की बजाय सीधे छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर शिकायतें की और कुलपति प्रो. ए.डी.एन. वाजपेयी को हटाने की मांग कर डाली।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: आध्यात्मिक चेतना से श्रेष्ठ समाज निर्माण पर होगा विराट संत महासम्मेलन, 13 जुलाई को बिलासपुर में आयोजन

 

छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप
यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (UTD) के छात्रों ने विश्वविद्यालय में हो रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती में अनियमितता, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली, वित्तीय शक्तियों के दुरुपयोग, रुसा एवं ऊषा फंड में घोटाले, और निर्माण कार्यों में खराब गुणवत्ता को लेकर शिकायतें कीं। छात्रों ने कुलपति पर मनमानी करने और अधिकारियों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया।
Aaj ka rashifal
एलुमनी एसोसिएशन ने भी खोली पोल
एलुमनी एसोसिएशन के सचिव सूरज सिंह राजपूत ने भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर “दिखावा करने” और छात्रों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन केवल ऊपरी कार्यों में रुचि ले रहा है, जबकि छात्रों की मूलभूत समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बेलगहना में दर्दनाक हादसा: कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

राज्यपाल ने जताई नाराजगी, दिए कार्रवाई के संकेत
छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद महामहिम राज्यपाल ने उन्हें निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को उसके नाम और गरिमा के अनुरूप कार्य करना चाहिए और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें: Earth quake: दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, 10 सेकंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके तीव्रता 4.4, हरियाणा के झज्जर में रहा केंद्र; छह महीने में तीसरी बार आया भूकंप

 

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार
इसके बाद आयोजित समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने कुलपति प्रो. वाजपेयी और प्रभारी कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे को तीखा फटकारा। उन्होंने विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा शिकायतें और अनियमितताएं होने पर कड़ी नाराजगी जताई।
राज्यपाल ने अधिकारियों के आलीशान कक्ष, संसाधनों के दुरुपयोग और परिसर में जगह-जगह कुलपति के फोटो लगाए जाने पर भी तीखे सवाल दागे और सख्त लहजे में चेतावनी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *