छत्तीसगढ़

Bilaspur News: गले में चना फंसा, डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा निर्धि में मंगलवार को एक मासूम की जिंदगी एक चने के दाने से छिन गई। डेढ़ साल का शिवांश पोर्ते घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसने चना मुंह में डाल लिया।

BILASPUR NEWS. रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरपारा निर्धि में मंगलवार को एक मासूम की जिंदगी एक चने के दाने से छिन गई। डेढ़ साल का शिवांश पोर्ते घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान उसने चना मुंह में डाल लिया। चना गले की सांस-नली में फंस गया और बच्चा अचानक छटपटाने लगा। परिवारजन घबराकर उसे गोद में लेकर तुरंत रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:Balodabazar News: गले में स्मार्ट मीटर लटकाकर पहुंचा उपभोक्ता, 22 हजार के बिजली बिल से मचा हड़कंप

शिवांश के पिता जयकुमार पोर्ते मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मासूम की अचानक मौत से पूरा परिवार बेसुध हो गया और गांव में मातम पसर गया। बच्चे की लाश देख मां-बाप रो-रोकर बेहाल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि शिवांश घर का इकलौता बेटा था, जो सभी का चहेता था।

ये भी पढ़ें:Raipur News: रायपुर-दुर्ग-भिलाई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

घटना की सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक हादसे ने गांव वालों को भी झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:रायपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक, नेता प्रतिपक्ष बोले – “चमचों को संभालो”

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को अकेले कभी भी चना, मटर, मूंगफली या अंगूर जैसी साबुत दानेदार वस्तुएं नहीं देनी चाहिए। थोड़ी सी असावधानी भी बच्चों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *