छत्तीसगढ़

Bilaspur News:अग्रसेन जयंती पर होगा भव्य समारोह, विधायक अमर अग्रवाल रहेंगे मुख्य अतिथि, कुंदन पैलेस में मुख्य आयोजन

अग्रसेन जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम 22 सितंबर, सोमवार की शाम कुंदन पैलेस में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। समारोह में 15 दिनों तक चले विभिन्न आयोजनों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

BILASPUR NEWS. अग्रसेन जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम 22 सितंबर, सोमवार की शाम कुंदन पैलेस में आयोजित होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। समारोह में 15 दिनों तक चले विभिन्न आयोजनों और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Raipur News: युवक कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर सख्ती, मीटिंग से नदारद नेताओं को नोटिस

समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले को इस वर्ष “अग्र रत्न सम्मान” से नवाज़ा जाएगा। इसके साथ ही शहर के 11 समाजों के अध्यक्षों सहित कई विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh news: नशे में स्कूल पहुँची महिला हेडमास्टर, टेबल पर पैर रखकर सोई; बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए, हुई सस्पेंड

सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और महाआरती होगी। इसके बाद शहर के 10 स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समाज की विभिन्न समितियां — अग्रवाल सभा, अग्रसेन जयंती समारोह समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति, अग्रवाल महिला समिति, अग्रसेन भवन समिति, अग्रोहा भवन समिति, अग्रसेन शिक्षण समिति और अग्रवाल सेवा समिति — सालभर के सामाजिक कार्यों का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत करेंगी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा आज से, महर्षि स्कूल के पास होगा आयोजन

समाज के पदाधिकारियों शिवकुमार अग्रवाल, सुनील सोथलिया, अंकुर अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रंजना अग्रवाल और वंदना जाजोदिया ने समाज के सभी प्रबुद्धजनों से शाम 6 बजे कुंदन पैलेस में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *