छत्तीसगढ़

Bilaspur News: अग्रसेन जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा लेजर शो, आतिशबाजी और स्वच्छता संदेश ने बांधा समा

अग्रवाल समाज ने रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली। पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। लखीराम ऑडिटोरियम से प्रारंभ हुई शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अग्रसेन चौक पहुंची। यहां आकर्षक लेजर शो, गीत-संगीत और आतिशबाजी का भव्य आयोजन हुआ।

BILASPUR NEWS. अग्रवाल समाज ने रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली। पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। लखीराम ऑडिटोरियम से प्रारंभ हुई शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अग्रसेन चौक पहुंची। यहां आकर्षक लेजर शो, गीत-संगीत और आतिशबाजी का भव्य आयोजन हुआ।

ये भी पढ़ें: New Delhi: दिल्ली की लव कुश रामलीला में अभिनेत्री पूनम पांडे मंदोदरी के रूप में, विहिप ने जताई आपत्ति

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के माध्यम से गौ सेवा, सामाजिक सरोकार और सेवा भाव का संदेश दिया गया। बस्तर के आदिवासी कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा में 3 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह और सीईओ संदीप अग्रवाल ने महा आरती कर और झंडी दिखाकर की। इस मौके पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड तक सड़क का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम पर किया गया है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि इस मार्ग को स्वच्छ और हरियाली युक्त बनाने की जिम्मेदारी भी अग्रवाल समाज निभाए।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से की हत्या…मां को जादू-टोना के शक में मारा

शोभायात्रा का शहर में 20 से अधिक स्थानों पर पुष्पवर्षा, मिष्ठान और जलपान के साथ स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज के युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया। वहीं, पीछे-पीछे प्रबुद्ध जन कचरा उठाते नजर आए।
शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन, नवयुवक समिति और महिला समिति के सदस्य शामिल हुए। समाज के विभिन्न संगठन और सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: Durg News: दुर्ग में स्कॉर्पियो से हवाला के 6.60 करोड़ जब्त, चार गिरफ्तार

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण और पारंपरिक वेशभूषा में आए जोड़ों के लिए लकी ड्रा का आयोजन हुआ।
जयंती समारोह के तहत 21 सितंबर को म्यूजिकल हौजी का आयोजन कुंदन पैलेस में होगा, जबकि 22 सितंबर को भंडारा और मुख्य समारोह रखा गया है। इस अवसर पर पुरस्कार और सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें समाज के विभिन्न प्रतिभागियों और प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *