छत्तीसगढ़

Bilaspur News:अग्रसेन जयंती पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा: 3000 से अधिक लोग होंगे शामिल, जगह-जगह होगा स्वागत

अग्रवाल समाज के तत्वावधान में शनिवार 20 सितंबर को अग्रसेन महाराज जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के चौक-चौराहों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है और स्वागत द्वार बनाए गए हैं। अग्रसेन भवन और अग्रसेन चौक को विशेष रूप से सजाया गया है।

BILASPUR NEWS. अग्रवाल समाज के तत्वावधान में शनिवार 20 सितंबर को अग्रसेन महाराज जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के चौक-चौराहों पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई है और स्वागत द्वार बनाए गए हैं। अग्रसेन भवन और अग्रसेन चौक को विशेष रूप से सजाया गया है।

ये भी पढ़ें: CGPSC भर्ती घोटाला: सचिव व परीक्षा नियंत्रक समेत पांच आरोपी CBI रिमांड पर, फर्जी तरीके से रिश्तेदारों को पद दिलाने का आरोप

इस शोभायात्रा में समाज के 3000 से अधिक महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल होंगे। शोभायात्रा में विधायक अमर अग्रवाल, कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी शामिल रहेंगे।
लखीराम ऑडिटोरियम से होगी शुरुआत
शोभायात्रा दोपहर 3 बजे लखीराम ऑडिटोरियम से शुरू होगी। यह सदर बाजार, गोलबाजार, तेलीपारा होते हुए अग्रसेन मार्ग से गुजरकर अग्रसेन चौक पहुंचेगी। यहां महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का समापन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Sakti News: नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण: वेदांता पॉवर प्लांट के सामने धरने पर बैठे विधायक

ढोल-नगाड़ों व झांकियों से गूंजेगा शहर
यात्रा ढोल-नगाड़ों, जयघोष और पुष्पवर्षा के बीच आगे बढ़ेगी। जगह-जगह स्वागत द्वारों पर पुष्पवर्षा, इत्र एवं भोग-प्रसाद वितरण होगा। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारित आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी, जो समाज की संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करेंगी। समाज के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा—पुरुष कुर्ता-पायजामा, महिलाएं साड़ी, तथा बच्चे-बालिकाएं पारंपरिक परिधान—में अनुशासनपूर्वक शामिल होंगे।
सामाजिक बंधुओं का सहयोग
शहर के प्रमुख व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों जैसे कालूराम-रामनारायण चौधरी परिवार, विष्णु धिड़ेवाल लक्ष्मी एजेंसी, मनीष ट्रेडिंग कंपनी, गणेश ट्रेडिंग कंपनी, महालक्ष्मी एजेंसी, भारत होजरी, मारवाड़ी युवा मंच सहित अनेक संगठनों द्वारा मार्ग में शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। स्वागत स्थलों पर मिठाई और जलपान की भी व्यवस्था की गई है।
22 सितंबर को भंडारे और मुख्य समारोह
अग्रसेन जयंती पर 22 सितंबर को शहर में 10 से अधिक स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में होगा, जिसमें विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़ें: Korba news: कोरबा में शिक्षिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: शादी और बच्चों को अपनाने का दिया था झांसा

महिलाओं का उत्साह
इधर अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में हाउजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 500 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर सामूहिक नृत्य भी हुआ। समिति अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया ने बताया कि इस बार महिलाओं की बड़ी संख्या शोभायात्रा और समारोह में शामिल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *