छत्तीसगढ़
Mahashivratri 2026: 15 फरवरी को कुदुदंड में निकलेगी भव्य शिव बारात, उमड़ेगा शिव भक्तों का सैलाब
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी बोल बम सेवा समिति, कुदुदंड की ओर से भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।

BILASPUR NEWS. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी बोल बम सेवा समिति, कुदुदंड की ओर से भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा। समिति द्वारा 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।
आयोजन के तहत भगवान भोलेनाथ की आकर्षक शिव बारात निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल होंगे। समिति न केवल भक्तों को महादेव के दर्शन का सौभाग्य प्रदान करेगी, बल्कि पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों में भी सहयोग करेगी।
महाशिवरात्रि के दिन विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात शिव भक्ति में लीन होकर विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बनने लगा है और शिव भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बोल बम सेवा समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
महादेव की भक्ति उद्देश्य
बोल बम सेवा समिति के संदीप भोंसले व पवन भोंसले ने बताया कि इस समिति का उद्देश्य महादेव की पूजा-अर्चना व भक्ति करना है। यह आयोजन पिछले वर्ष से शुरू किया गया है। इस बार भी भव्य महाशिवरात्रि पर बारात निकाली जाएगी। इस आयोजन में बोल बम सेवा समिति कुदुदंड, देवकीखुर्द, पेंड्रा व शिवाय बिल्डर ग्रुप का विशेष सहयोग है।







