छत्तीसगढ़
Bilaspur News: फिर लापता हुआ गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्र, हालिया मौत के बाद बढ़ी चिंता
बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता छात्र राहुल यादव 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र के लापता होने से हड़कंप मच गया है। लापता छात्र राहुल यादव 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने कोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्र अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था, जबकि वह आधार कार्ड अपने साथ लेकर निकला था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि छात्र ने आधार कार्ड के माध्यम से कियोस्क सेंटर से नगद राशि की निकासी की है।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि राहुल यादव शारीरिक रूप से दिव्यांग है और प्रेमानंद महाराज का भक्त है। मोबाइल से मिले कुछ संकेतों के आधार पर पुलिस को आशंका है कि छात्र वृंदावन की ओर गया हो सकता है। हालांकि, जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती, पुलिस मामले को गंभीर और संवेदनशील मानकर जांच कर रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में विश्वविद्यालय के एक अन्य लापता छात्र का शव कैंपस परिसर से बरामद हुआ था, जिसकी मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। ऐसे में एक और छात्र के लापता होने की घटना ने परिजनों और विश्वविद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
फिलहाल कोनी पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही लापता छात्र का पता लगा लिया जाएगा।




