छत्तीसगढ़
Durg News: दुर्ग में स्कॉर्पियो से हवाला के 6.60 करोड़ जब्त, चार गिरफ्तार
दुर्ग जिले का नेशनल हाइवे लगातार आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में गांजा तस्करी का बड़ा जखीरा पकड़ने के बाद अब कुम्हारी थाना पुलिस ने 2 स्कॉर्पियो वाहनों से हवाला के 6 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

DURG NEWS. दुर्ग जिले का नेशनल हाइवे लगातार आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। हाल ही में गांजा तस्करी का बड़ा जखीरा पकड़ने के बाद अब कुम्हारी थाना पुलिस ने 2 स्कॉर्पियो वाहनों से हवाला के 6 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jagdalpur news: सुकमा में सड़क पर दो बहनों की भिड़ंत; संपत्ति विवाद में बाल खींचे, लात मारी और जमीन पर पटका
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पासिंग वाली दोनों स्कॉर्पियो में सवार युवक रायपुर से सूरत की ओर जा रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध वाहन दुर्ग की ओर बढ़ रहे हैं। कुम्हारी पुलिस ने जब वाहनों की चेकिंग की तो सीट के नीचे बड़ी मात्रा में नकदी छिपाकर रखी गई थी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:इस बार 10 दिन चलेगा शारदीय नवरात्र, बेहद शुभ मानी जा रही है तिथियां : आचार्य संदीप तिवारी
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आरोपियों से पूछताछ की। लेकिन वे रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी।
हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान झाला शक्ति, अल्पेश कुमार, महेश ठाकुर और वधेला जुरुभाई के रूप में हुई है। सभी आरोपी गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि रकम रायपुर से सूरत हवाला कारोबार के लिए ले जाई जा रही थी।
ये भी पढ़ें: Raipur News:देशभर में चलेगा आत्मनिर्भर भारत अभियान सांसद सीपी जोशी बोले- BJP करेगी हर घर स्वदेशी अपनाने का आग्रह
पुलिस ने जब्त राशि और आरोपियों को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। फिलहाल विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।