छत्तीसगढ़
CG High Court: हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ चुनाव की तिथियां बदलीं, अब 12 फरवरी को होगा मतदान
उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के वर्ष 2026-2028 के लिए होने वाले निर्वाचन की पूर्व में घोषित चुनाव प्रक्रिया को संशोधित कर दिया गया है। अब अधिवक्ता संघ का चुनाव पहले तय 5 फरवरी की बजाय 12 फरवरी को कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरा चुनाव कार्यक्रम निरस्त कर नए सिरे से तिथियां घोषित की गई हैं।

BILASPUR NEWS. उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के वर्ष 2026-2028 के लिए होने वाले निर्वाचन की पूर्व में घोषित चुनाव प्रक्रिया को संशोधित कर दिया गया है। अब अधिवक्ता संघ का चुनाव पहले तय 5 फरवरी की बजाय 12 फरवरी को कराया जाएगा। इसके साथ ही पूरा चुनाव कार्यक्रम निरस्त कर नए सिरे से तिथियां घोषित की गई हैं।
चुनाव अधिकारी नियुक्त न होने से बदला कार्यक्रम
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए गठित प्रशासक समिति में वरिष्ठ अधिवक्ता एच. बी. अग्रवाल, राज अवस्थी और राजेश कुमार केशरवानी शामिल थे। इनमें से प्रशासक राज अवस्थी और राजेश कुमार केशरवानी की सहमति से चुनाव कार्यक्रम में संशोधन किया गया।
दोनों प्रशासकों ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने से पूर्व निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो सकी थी, साथ ही चुनाव से जुड़े विवादों के निपटारे के लिए अपीलीय समिति का गठन भी नहीं किया जा सका था। इन्हीं कारणों से आगामी चुनाव कार्यक्रम को पुनः निर्धारित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Fraud News: जमीन सौदे के नाम पर 64 लाख की ठगी, फरार कांग्रेस नेता समेत तीन पर FIR
पूर्व दिशा-निर्देश निरस्त, अमानत राशि होगी समायोजित
प्रशासकों ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन से संबंधित पूर्व में जारी सभी दिशा-निर्देश वापस लिए जा रहे हैं। साथ ही, जिन प्रत्याशियों ने पूर्व चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन पत्र के साथ अमानत राशि जमा की है, यदि वे आगामी चुनाव में उसी पद पर प्रत्याशी रहते हैं, तो उनकी राशि समायोजित मानी जाएगी और उन्हें दोबारा राशि जमा नहीं करनी होगी।
संशोधित चुनाव कार्यक्रम (2026-2028)
घोषणा पत्र जमा करने की तिथि: 16 जनवरी (शुक्रवार) से 20 जनवरी (मंगलवार)
प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन: 21 जनवरी (बुधवार)
दावा-आपत्ति: 22 जनवरी (गुरुवार) से 23 जनवरी (शुक्रवार)
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 27 जनवरी
नामांकन पत्र वितरण एवं जमा: 28 जनवरी से 30 जनवरी
नामांकन पत्रों की जांच: 31 जनवरी (शनिवार)
उम्मीदवारों की प्रारंभिक सूची का प्रकाशन: 3 फरवरी
नाम वापसी की अंतिम तिथि: 5 फरवरी
अंतिम सूची का प्रकाशन: 6 फरवरी
मतदान: 12 फरवरी (गुरुवार), सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक
मतगणना: 13 फरवरी
विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरण: 16 फरवरी (सोमवार), शाम 4 बजे
ये भी पढ़ें: Crime News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बेलतरा का सरकारी स्कूल: उद्घाटन से पहले ही उजाड़ दिया 65 लाख का भवन, पूर्व सरपंच पति और प्रिंसिपल पर FIR
निर्वाचन अधिकारी और अपीलीय समिति गठित
प्रशासनिक समिति ने अधिवक्ता संघ के चुनाव हेतु अनूप मजूमदार (अधिवक्ता) को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं बी. एन. नन्दे एवं शिशिर दीक्षित को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।
चुनाव से संबंधित विवादों के निराकरण के लिए गठित अपीलीय समिति में अधिवक्ता सोमनाथ वर्मा, सुनील काले और डी. एन. प्रजापति को शामिल किया गया है।




