छत्तीसगढ़
Bilaspur News:20 दिन में ठप हुई बिलासपुर की सिटी बस सेवा, हाई कोर्ट ने जताई नाराज़गी, परिवहन सचिव को याचिका पर बुलाया
बिलासपुर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। सिर्फ़ 20 दिनों में शहर की सिटी बस सेवा पूरी तरह ठप हो गई, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। सिर्फ़ 20 दिनों में शहर की सिटी बस सेवा पूरी तरह ठप हो गई, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ेंः Ambikapur News:बाइक चलाते वक्त युवक को आया हार्ट अटैक, खड़ी कार से टकराने पर हुई मौत, एंबुलेंस व पुलिस की लापरवाही से आक्रोश
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने इस स्थिति को अत्यंत गंभीरता से लिया और स्वतः संज्ञान लेते हुए योजनाओं में देरी और जवाबदेही की कमी पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की। विशेष रूप से, कोर्ट ने परिवहन विभाग की जवाबदेही पर सवाल उठाए और परिवहन सचिव को उपस्थित होकर याचिका में जवाब देने का निर्देश दिया ।

ये भी पढ़ेंः Raipur News: शासकीयकरण की मांग पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी पूछा कि ‘ई-सिटी बस सेवा कब शुरू होगी?’ और राज्य से अनुरोध किया कि वे शपथ-पत्र (आफिडेविट) के माध्यम से स्पष्ट समय-सीमा और योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी अगली सुनवाई से पहले प्रस्तुत करें ।
ये भी पढ़ेंः Viral Video Bilaspur: स्कूली बच्चों से मजबूरन मजदूरी—बिलासपुर में पढ़ाई रुकवाई, खींचवाया रस्सा
पिछले कुछ महीनों के तथ्यों पर नजर डालें, तो:
2016 की केंद्र सरकार की योजना के तहत 50 नई सिटी बसें परिचालन हेतु उपलब्ध कराई गई थीं, लेकिन आज उन में से केवल 18 ही सड़क पर सक्रिय हैं, बाकी कई बसें खस्ताहाल स्थिति में कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं । पिछले वर्षों में अदालत कई बार खराब बस सेवा, किराया प्रणाली और फिटनेस संबंधी मुद्दों पर नाराज़गी जता चुकी है ।