Bilaspur News: वकालत में सफल, मगर प्रेम में हार गया, सगाई टूटने पर हाईकोर्ट वकील ने की खुदकुशी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वकील राहुल अग्रवाल (30 वर्ष) की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। राहुल ने अरपा नदी में कूदकर जान दे दी, लेकिन इससे पहले वह रातभर अपने दोस्तों के साथ रहे। उसके घर नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हो गया, और अगले दिन मृत अवस्था में उसका शव नदी से बरामद हुआ। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह सिर्फ आत्महत्या का मामला है, या इसके पीछे कोई और दबाव, विवाद या परिस्थितियां जुड़ी थीं?

BILASPUR NEWS. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वकील राहुल अग्रवाल (30 वर्ष) की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। राहुल ने अरपा नदी में कूदकर जान दे दी, लेकिन इससे पहले वह रातभर अपने दोस्तों के साथ रहे। उसके घर नहीं लौटने पर परिवार चिंतित हो गया, और अगले दिन मृत अवस्था में उसका शव नदी से बरामद हुआ। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह सिर्फ आत्महत्या का मामला है, या इसके पीछे कोई और दबाव, विवाद या परिस्थितियां जुड़ी थीं?
गुरुवार शाम हाईकोर्ट से लौटने के बाद राहुल नेहरू चौक में अपने दोस्त मुकेश राठिया से मिला। दोनों महिंद्रा शो रूम, सिरिगिट्टी पहुंचे और कार सर्विस के बहाने दो गाड़ियाँ लीं। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पार्टी हुई। रात में दोनों मोपका स्थित मुकेश के घर पहुंचे, जहाँ शराब पीना जारी रहा। इस दौरान एक तीसरा दोस्त अभिषेक आचार्य भी आया, जो थोड़ी देर बाद निकल गया।
रात 1:30 बजे राहुल घर के लिए निकला — लेकिन पहुँचा नहीं
मित्रों ने बताया कि राहुल शुक्रवार को कोर्ट में केस होने की बात कहकर बाइक से निकला था। लेकिन रातभर उसका फोन स्विच ऑफ मिलता रहा।
सुबह परिवार ने पता किया — रात का खाना भी ज्यों का त्यों पड़ा मिला
परिजनों ने पहले फोन किया, फिर घर में खाना बनाने वाली महिला से पूछा तो पता चला कि राहुल रात को घर आया ही नहीं।इसके बाद परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई।
बाइक रामसेतु पुल पर मिली — शव नदी में
शाम होते-होते राहुल की बाइक रामसेतु ब्रिज पर खड़ी मिली।SDRF टीम ने देर रात अरपा नदी से शव बरामद किया।





