Bilaspur News: HIV पॉजिटिव मां लिख पोस्टर टांगा अस्पताल ने, हाईकोर्ट ने कहा यह अमानवीय और शर्मनाक कृत्य है
रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना पर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। अस्पताल में नवजात शिशु के पास एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था – “बच्चे की मां एचआईवी पॉजिटिव है।” यह पोस्टर गायनी वार्ड और नर्सरी वार्ड में भर्ती मां और नवजात के बीच लगाया गया था।

RAIPUR NEWS. रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हुई शर्मनाक घटना पर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई है। अस्पताल में नवजात शिशु के पास एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था – “बच्चे की मां एचआईवी पॉजिटिव है।” यह पोस्टर गायनी वार्ड और नर्सरी वार्ड में भर्ती मां और नवजात के बीच लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: Raipur News: साय कैबिनेट का फैसला, 15 नवंबर से शुरू होगी धान खरीदी, ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार
जब पिता अपने शिशु को देखने पहुंचा, तो उसने पोस्टर देखा और भावुक होकर रो पड़ा। घटना की रिपोर्ट सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुनवाई की।
ये भी पढ़ें:Khairagarh News: खैरागढ़ में धारदार हथियार से पति-पत्नी की हत्या: पत्नी की लाश आंगन में, पति का शव कमरे में लहूलुहान मिला; पड़ोसी गिरफ्तार
मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डिवीजन बेंच ने शुक्रवार को इस मामले में संज्ञान लिया। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मुख्य सचिव से व्यक्तिगत शपथपत्र मांगा है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मूंछों पर ताव, दिल में प्यार — 75 साल के दादू राम ने 45 साल की युवती से की लव मैरिज
कोर्ट ने कहा— “यह न केवल अमानवीय है, बल्कि नैतिकता और निजता के अधिकार का गंभीर उल्लंघन भी है।” न्यायालय ने टिप्पणी की कि इस तरह का कृत्य असंवेदनशील और निंदनीय है, जिससे मां-बच्चे की पहचान उजागर कर दी गई और उन्हें सामाजिक कलंक का सामना करना पड़ा। अगली सुनवाई 15 अक्टूबर 2025 को होगी।