छत्तीसगढ़
Bilaspur News: छुट्टी के दिन विशेष सुनवाई, करंट हादसे में 2 मासूमों की मौत पर हाईकोर्ट सख्त
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने छुट्टी के दिन ही विशेष सुनवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाया। अदालत ने घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।

BILASPUR NEWS. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में करंट की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने छुट्टी के दिन ही विशेष सुनवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाया। अदालत ने घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: महिला सशक्तिकरण के लिए ‘उड़ान’ प्रदर्शनी का आयोजन
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तार और खंभों की मरम्मत की शिकायत कई बार बिजली विभाग और प्रशासन को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लापरवाही के चलते मासूमों की जान चली गई।
हाईकोर्ट ने बिजली कंपनी, नगर निगम और जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है। अदालत ने टिप्पणी की कि यह केवल हादसा नहीं बल्कि सिस्टम की लापरवाही का नतीजा है। समय पर सुरक्षा उपाय किए जाते तो बच्चों की जान बच सकती थी।
ये भी पढ़ें: Raighar News:मछली कंपनी के ड्राइवर से 2.50 लाख की लूट
पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। उनका कहना है कि पूरे गांव को यह हादसा गहरे सदमे में डाल गया है और अब न्याय की उम्मीद केवल अदालत से ही है।
ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में न्यूड पार्टी का मामला: पुलिस ने कसा शिकंजा, दो संदेही हिरासत में, जांच जारी
हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि इस सख्ती के बाद बिजली विभाग और जिला प्रशासन की जवाबदेही तय होना तय है।