छत्तीसगढ़
Bilaspur News:हाईकोर्ट की सख्ती: बिलासपुर की जर्जर सड़कों की जल्द होगी मरम्मत
शहर की मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गड्ढों और जर्जर सड़कों के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने गंभीर रुख अपनाया है। सोमवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा व न्यायमूर्ति बीडी गुरु की डिविजन बेंच ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर कब तक इन सड़कों की मरम्मत होगी।

BILASPUR NEWS. शहर की मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गड्ढों और जर्जर सड़कों के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने गंभीर रुख अपनाया है। सोमवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा व न्यायमूर्ति बीडी गुरु की डिविजन बेंच ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग (PWD) को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर कब तक इन सड़कों की मरम्मत होगी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: फर्जी खसरा बदलकर कर दी ठगी, 26 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे आरोपी
न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि सिर्फ औपचारिकता या सतही सुधार कार्य नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण मरम्मत की जाए, ताकि नागरिकों को स्थायी राहत मिल सके। अदालत ने निर्देश दिया कि समय सीमा तय कर शपथपत्र के साथ बताएं कि कब तक सड़क मरम्मत का काम पूरा होगा।

ये भी पढ़ें: Gorakhpur NEET student murder: गोरखपुर में नीट छात्र की हत्या; पशु तस्करी का विरोध करने पर 19 वर्षीय दीपक को मुंह में मारी गोली
बेंच ने यह भी कहा कि जर्जर सड़कों पर चलना लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है, खासकर मरीजों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न्यायालय ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई में विभागों को अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करनी होगी।
ये भी पढ़ें: Cg News: बलरामपुर SDOP पर रेप का इल्जाम; अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप।
निष्कर्ष: हाईकोर्ट के इस निर्देश से अब प्रशासनिक जवाबदेही तय होगी। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि नगर निगम और पीडब्ल्यूडी समय पर गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य कर पाते हैं या नहीं।