छत्तीसगढ़

Bilaspur News: हाईटेक नकलकांड का भंडाफोड़: कैमरा और वॉकी-टॉकी से करवाई जा रही थी परीक्षा, NSUI छात्र नेताओं ने पकड़ा

बिलासपुर में आयोजित पीडब्ल्यूडी विभाग की सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र में बैठी एक छात्रा को उसकी सहेली वॉकी-टॉकी के जरिए बाहर से नकल करवा रही थी। इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ एनएसयूआई के दो छात्र नेता विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने किया।

BILASPUR NEWS.  बिलासपुर में आयोजित पीडब्ल्यूडी विभाग की सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र में बैठी एक छात्रा को उसकी सहेली वॉकी-टॉकी के जरिए बाहर से नकल करवा रही थी। इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ एनएसयूआई के दो छात्र नेता विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने किया।

ये भी पढ़ें: Savan Somwar: सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को: आयुष्मान योग में करें शिव पूजा, मिलेगी आरोग्यता और समृद्धि

यह परीक्षा व्यापम द्वारा आयोजित की गई थी, जो शनिवार सुबह 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक चली। परीक्षा केंद्र शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाया गया था। यहां एक छात्रा अपने अंतर्वस्त्रों में टेप से कैमरा और माइक लगाकर परीक्षा देने आई थी। वहीं, बाहर खड़ी उसकी सहेली एक ऑटो में बैठी थी, जो वॉकी-टॉकी से कैमरे की लाइव फीड देख रही थी और गूगल से उत्तर खोजकर अंदर बैठी परीक्षार्थी को बता रही थी।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अरपा नदी में डूबा 9 साल का बच्चा, SDRF टीम ने शव किया बरामद

छात्र नेताओं को इस संदिग्ध गतिविधि की भनक लगी तो उन्होंने ऑटो में बैठी युवती को पकड़ा और उससे पूछताछ की। पहले तो युवती मुकरती रही, फिर छात्र नेताओं से बहस करने लगी। जब उन्हें पुलिस बुलाने और परीक्षा केंद्र में तलाशी करवाने की धमकी दी गई, तब भी उसने अंदर परीक्षा दे रही छात्रा का नाम नहीं बताया।
परीक्षा समाप्त होने के बाद जैसे ही अंदर बैठी छात्रा बाहर निकली और अपनी सहेली को घिरे देखा, वह घबराकर भागने लगी। लेकिन मौके पर मौजूद छात्राओं की मदद से उसे पकड़ लिया गया। उसे परीक्षा केंद्र में वापस लाया गया, जहां महिला शिक्षकों द्वारा की गई तलाशी में उसके अंतर्वस्त्रों में कैमरा और माइक पाया गया।

ये भी पढ़ें: AU News Bilaspur: राज्यपाल के अचानक दौरे से मचा हड़कंप: छात्रों ने लगाए भ्रष्टाचार, तानाशाही और गड़बड़ी के आरोप

सूत्रों के अनुसार, पकड़ी गई दोनों छात्राएं अंबिकापुर की रहने वाली हैं और सुनियोजित तरीके से इस हाईटेक नकल को अंजाम देने बिलासपुर आई थीं। फिलहाल पूरे मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। परीक्षा संचालन में लापरवाही और तकनीकी नकल के इस प्रकरण से व्यापम और प्रशासन की परीक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *