छत्तीसगढ़

Raipur News: हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने निकाला जुलूस, बीच सड़क पर बेहोश होकर गिरा

राजधानी पुलिस ने सूदखोरी, जमीन कब्जे और अन्य गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप से उसे पकड़ा और शनिवार को रायपुर लाया गया।

RAIPUR NEWS. राजधानी पुलिस ने सूदखोरी, जमीन कब्जे और अन्य गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर को मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने ग्वालियर के विंडसर हिल्स टाउनशिप से उसे पकड़ा और शनिवार को रायपुर लाया गया।

ये भी पढ़ें:Janjgir News: काम का बहाना… स्टेशन पर बुलाया… और फिर छेड़छाड़: हेड मास्टर गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला गुनाह

रायपुर लाने के बाद पुलिस ने चांदनी चौक से भांटागांव बस स्टैंड तक आरोपी का पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने उससे ‘गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारी बाप है’ जैसे नारे भी बुलवाए। राहगीरों और आसपास के लोगों के सामने हुआ यह प्रदर्शन दिनभर चर्चा में रहा।

जुलूस के दौरान अचानक वीरेंद्र तोमर की तबीयत बिगड़ गई और वह सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर सरकारी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन के अनुसार, तोमर पर रायपुर के अलग-अलग थानों में सूदखोरी, धमकी, ब्लैकमेलिंग, जमीन कब्जे, मारपीट, हत्या और दुष्कर्म सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके भाई रोहित तोमर की भी तलाश में जुटी है, जो फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:अंधविश्वास पर करारा प्रहार, डायन बताकर हत्या करने वालों को 31 साल बाद सजा, हाईकोर्ट ने कहा—सबूत बोलते हैं, डर नहीं

परिवार ने लगाए आरोप
वीरेंद्र तोमर के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे साजिश बताया। उनका कहना है कि पुलिस के दबाव में झूठे मामले दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है। परिवार ने इस कार्रवाई को “बड़े षड्यंत्र का हिस्सा” बताया है।

इधर, पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान सूदखोरी और अपराध नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग सामने आ रहे हैं। मामले में आगे और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

https://www.instagram.com/reel/DQ1RNh9Cg9R/?igsh=cXNmZDE5Y2k1eWZ2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india