छत्तीसगढ़

Pathlgaon News:7 एकड़ जमीन पर खून की होली, गांव में फूटे टांगी के वार, दो की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में जमीन की लड़ाई अब खूनी संघर्ष में बदल गई। गुरुवार रात विवादित भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। एक ही गांव के यादव और नागवंशी समाज के बीच चल रहा पुराना विवाद आखिरकार दो जानें निगल गया।

PATHALGAON NEWS. जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव में जमीन की लड़ाई अब खूनी संघर्ष में बदल गई। गुरुवार रात विवादित भूमि को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। एक ही गांव के यादव और नागवंशी समाज के बीच चल रहा पुराना विवाद आखिरकार दो जानें निगल गया।

मृतकों की पहचान चकरो यादव (52 वर्ष) और पुस्तम उर्फ नान्ही नागवंशी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया और गुस्साए ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर NH-43 जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें: Raighar News:गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी करने वाला विजय राजपूत गिरफ्तार

क्यों भड़की हिंसा

जानकारी के मुताबिक, पाकरगांव में 7 एकड़ आबादी भूमि को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों का आरोप है कि शासकीय भूमि पर वर्षों से बसे भूमिहीन परिवारों की जगह प्रशासनिक साठगांठ से एक ही परिवार के नाम पट्टा जारी कर दिया गया। इसी विवाद ने गुरुवार रात खूनी मोड़ ले लिया।

रात करीब 9:30 बजे दर्जनभर युवक टांगी और लाठी से लैस होकर यादव परिवार के घर पहुंच गए। घर में सो रहे चकरो यादव ने जैसे ही बचाव की कोशिश की, हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर हमला बोल दिया। टांगी के वार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हड़कंप के बीच ही हमला करने वालों में शामिल पुस्तम नागवंशी भी झगड़े की चपेट में आ गया और मौके पर दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: प्यार, धोखा और धमकी, दो कहानियां, एक सच्चाई, बिलासपुर में रिश्तों की आड़ में बढ़ता ब्लैकमेल और अपराध

गांव में तनाव, सड़क पर गुस्सा

दोहरी मौत के बाद गांव में मातम और गुस्सा दोनों है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सिविल अस्पताल के बाहर शव रखकर कई घंटों तक चक्का जाम किया। परिजनों का आरोप है कि नामजद शिकायत के 18 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई गिरफ्तारी नहीं की।

तहसीलदार प्रांजल मिश्रा और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।

ये भी पढ़ें:CG New Vidhan Sabha 2025: परंपरा और आधुनिकता का संगम – जानिए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन की खासियत

पुलिस अलर्ट पर, अतिरिक्त बल तैनात

पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india