छत्तीसगढ़
Raipur News: पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के आरोप: गृह मंत्री ने अभ्यर्थियों से की सुनवाई, मेरिट लिस्ट पर उठे सवाल
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उठे सवालों और अभ्यर्थियों के दबाव के बीच गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को अपने निवास पर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर अभ्यर्थियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उठे सवालों और अभ्यर्थियों के दबाव के बीच गृह मंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को अपने निवास पर पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनीं।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: मनरेगा पर टकराव: नाम बदलने से बढ़ा राजनीतिक संग्राम
गृह मंत्री के निवास पर उन 9 रेंज से संबंधित अलग-अलग टेबल लगाए गए, जहां भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है। प्रत्येक टेबल पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे, लेकिन अभ्यर्थियों ने औपचारिक रूप से शिकायत पत्र देने के बजाय करीब तीन घंटे तक सीधे गृह मंत्री से संवाद कर भर्ती प्रक्रिया में हुई कथित अनियमितताओं को सामने रखा।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती के विज्ञापन में कहीं भी यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि एक से अधिक स्थानों से मेरिट सूची निकाली जाएगी। इसके बावजूद कई जिलों और रेंज में फिजिकल और लिखित परीक्षा के अंकों को जोड़कर अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की गई, जिससे एक ही अभ्यर्थी का नाम कई जगह आने लगा और कट-ऑफ अंक भी प्रभावित हुए। अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि फाइनल रिजल्ट बार-बार बदला गया, जिससे चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिजिकल टेस्ट को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए। अभ्यर्थियों के अनुसार राजनांदगांव में धांधली की शिकायतें सामने आईं, लेकिन संबंधित कंपनी और अधिकारियों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों ने इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय का रुख भी किया है।
ये भी पढ़ें: Dhamtari News: नामी आइसक्रीम ब्रांड की डीलरशिप का झांसा, 20 लाख की ठगी से व्यापारी के उड़े होश
सुनवाई के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया नियमों के अनुसार आगे बढ़ रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। वहीं अभ्यर्थियों ने मांग रखी कि एप्लीकेशन नंबर के आधार पर केवल एक स्थान से मेरिट सूची जारी की जाए, या फिर पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया जाए।
गौरतलब है कि सितंबर 2023 में छत्तीसगढ़ पुलिस में 5,963 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अब जारी चयन सूची को लेकर उठे सवालों से भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर विवादों में घिर गई है।



