रायपुर में खौफनाक वारदात: नाबालिग गर्लफ्रेंड ने प्रेमी की हत्या कर ट्रेन से भागी, पुलिस से बोली – “मैंने मार दिया”
राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात रायपुर स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में हुई। हत्या के बाद लड़की ट्रेन से बिलासपुर भाग निकली और पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जहाँ नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात रायपुर स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में हुई। हत्या के बाद लड़की ट्रेन से बिलासपुर भाग निकली और पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद सद्दाम अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ 27 सितंबर को स्टेशन रोड की एक एवॉन लॉज में ठहरा था। 27 सितंबर को दोनों को लॉज से बाहर निकलते देखा गया, लेकिन 28 सितंबर को सिर्फ नाबालिग लड़की को बाहर आते हुए पाया गया।
29 सितंबर को न तो लड़का और न ही लड़की लॉज में लौटे। जब कई घंटों तक कमरा नहीं खुला तो स्टाफ ने दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
गले और पीठ पर चाकू के वार
गंज पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाज़ा तोड़ा। अंदर का नज़ारा दिल दहला देने वाला था—खून से लथपथ मोहम्मद सद्दाम की लाश पड़ी थी। उसके गले, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से गोदने के कई निशान मिले। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी नाबालिग गिरफ्तार
वारदात को अंजाम देने के बाद लड़की ट्रेन से बिलासपुर पहुंच गई थी। वहीं से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने साफ कहा—“मैंने ही मार दिया।”
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अब हत्या के पीछे की असली वजह और आरोपी नाबालिग के मानसिक हालात की जांच कर रही है। फिलहाल उस पर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही।