Janjgir Champa News:छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, स्कॉर्पियो चकनाचूर, दो जवान समेत 5 मृत
छत्तीसगढ़ के NH-49 पर मंगलवार देर रात मौत का मंजर देखने को मिला, जब बारात से लौट रही स्कॉर्पियो तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल युवकों का इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है।

JANJGIR-CHAMPA NEWS. छत्तीसगढ़ के NH-49 पर मंगलवार देर रात मौत का मंजर देखने को मिला, जब बारात से लौट रही स्कॉर्पियो तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल युवकों का इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है।
मृतकों में दो सेना के जवान भी शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों में इंडियन आर्मी के दो जवान भी थे—
- राजेंद्र कश्यप (27 वर्ष) – श्रीनगर में पोस्टेड थे, अपनी 18 नवंबर को हुई शादी के बाद छुट्टी पर घर आए थे।
- पोमेश्वर जलतारे (33 वर्ष) – सिक्किम में पोस्टेड थे, 12 नवंबर को एक महीने की छुट्टी पर नवागढ़ आए थे और उन्हें 8 दिसंबर को लौटना था।
दोनों जवान उसी स्कॉर्पियो में सवार थे और दोस्त की शादी में शामिल होने पंतोरा बारात गए थे।
अन्य मृतक
दुर्घटना में इनकी भी मौत हुई:
- विष्णनाथ देवांगन (43 वर्ष)
- भूपेंद्र साहू (40 वर्ष)
- कमलनयन साहू (22 वर्ष)
परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। गांवों में एक साथ पांच अर्थियों की तैयारी ने लोगों को झकझोर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
बारात से लौटते समय NH-49 पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक सड़क से नीचे उतरकर खेत के पास बनी झाड़ियों में घुस गया। दृश्य इतना भयावह था कि लोगों को गाड़ी काटकर शव निकालने पड़े।
तीन घायल सिम्स में भर्ती
हादसे में घायल ये युवक गंभीर हालत में हैं—
- सत्य नारायण साहू (35)
- संतोष साहू (30)
- दीपक केवट (25)
इनका बिलासपुर सिम्स अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस ने जांच शुरू की
सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी। शुरुआती अनुमान तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग को हादसे की वजह बताता है।





