छत्तीसगढ़

Bilaspur News: बिलासपुर में HSRP का स्लो ट्रैक: 4.82 लाख में सिर्फ 77 हजार गाड़ियों में नंबर प्लेट, 25 सितंबर तक अनिवार्य”

शहर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने का काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर जिले में पंजीकृत करीब 4.82 लाख वाहनों में से अब तक सिर्फ 77 हजार गाड़ियों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाई है। यानी 3.85 लाख से अधिक वाहन अभी भी बिना HSRP के चल रहे हैं।

BILASPUR NEWS. शहर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने का काम बेहद धीमी रफ्तार से चल रहा है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर जिले में पंजीकृत करीब 4.82 लाख वाहनों में से अब तक सिर्फ 77 हजार गाड़ियों में ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग पाई है। यानी 3.85 लाख से अधिक वाहन अभी भी बिना HSRP के चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: गले में चना फंसा, डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत

सरकार की ओर से तय किए गए नियमों के तहत 25 सितंबर तक सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है। ऐसे में 21 दिनों में लाखों वाहनों में प्लेट लगाने की चुनौती सामने है।
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से HSRP बुक कराई जा सकती है। बुकिंग के लिए bookmyhsrp.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जबकि अधिकृत फिटिंग सेंटरों पर जाकर सीधे भी प्लेट लगवाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Protein and Kidney Health: प्रोटीन का ज्यादा सेवन किडनी के लिए हानिकारक

जिले में अभी सिर्फ 7 फिटिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनमें बिल्हा, कोटा, तखतपुर, मस्तूरी, मुढ़ीपार, तिफरा और सीपत शामिल हैं। इन सेंटरों पर रोजाना लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Raipur News:रायपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक, नेता प्रतिपक्ष बोले – “चमचों को संभालो”

परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि समय-सीमा के बाद जिन वाहनों में HSRP नहीं लगी होगी, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि वर्ष 2019 के बाद से सभी नई गाड़ियों में HSRP अनिवार्य रूप से लगाई जा रही है, लेकिन पुराने वाहनों में अब तक यह प्रक्रिया अधूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *