छत्तीसगढ़

Bilaspur News: BNI BELIEVERS द्वारा 6 जुलाई को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 17 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे शामिल

जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजसेवा की एक बड़ी पहल करते हुए, BNI BELIEVERS की ओर से 6 जुलाई (रविवार) को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक "उमंग IVF एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गौरव पथ, रिंग रोड नंबर 2, बिलासपुर" में आयोजित होगा।

BILASPUR NEWS. जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजसेवा की एक बड़ी पहल करते हुए, BNI BELIEVERS की ओर से 6 जुलाई (रविवार) को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक “उमंग IVF एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गौरव पथ, रिंग रोड नंबर 2, बिलासपुर” में आयोजित होगा।
बता दें, डॉ. किरणपाल सिंह चावला ने प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में 17 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं देना और बीमारी का समय रहते पता लगाकर उचित इलाज संभव बनाना है।
Horoscope aaj ka rashifal
शिविर में उपलब्ध प्रमुख चिकित्सा सेवाएं:
-कान व हकलाना – डॉ. गुंजन अग्रवाल
-हृदय रोग – डॉ. वाय. एस. दुबे
-दंत रोग – डॉ. राजकुमार गुप्ता
-पैथोलॉजी – डॉ. कृति अग्रवाल
-प्लास्टिक सर्जरी – डॉ. विकास शर्मा, डॉ. रौनक कलवानी
-पाचन तंत्र – डॉ. महेश
फेफड़े, तंत्रिका तंत्र, रेडियोलॉजी, गुर्दा रोग, सामान्य रोग समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति
इसके अतिरिक्त शिविर में ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें रक्तदान करने वालों को मुफ्त मेडिकल जांच की सुविधा दी जाएगी।
विशेष आकर्षण:
सीनियर हेल्थ वैलनेस न्यूट्रिशन कोच कृष्ण राम प्रधान द्वारा सेल्युलर न्यूट्रिशन डाइट प्लान पर मार्गदर्शन भी दिया जाएगा, जो लोगों के समग्र स्वास्थ्य सुधार में मददगार होगा।
रजिस्ट्रेशन अनिवार्य:
इस शिविर में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इच्छुक लोग निम्न लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं:
आयोजन समिति की अपील:
टीम AAROGYAM और BNI BELIEVERS ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए जागरूक कदम उठाएं। प्रेस वार्ता के दौरान सत्मीत सिंह, अमित वासुदेव, राजीव अग्रवाल, आदित्य गुप्ता, शिवानी शर्मा, गुलशन मिश्रा, अमन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस शिविर को समाजसेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार करते रहने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *