छत्तीसगढ़
Bilaspur News: आध्यात्मिक चेतना से श्रेष्ठ समाज निर्माण पर होगा विराट संत महासम्मेलन, 13 जुलाई को बिलासपुर में आयोजन
आध्यात्म के द्वारा श्रेष्ठ समाज की स्थापना" विषय पर एक विराट संत महासम्मेलन का आयोजन 13 जुलाई, रविवार को सायं 4:00 बजे सिंधू भवन, तोरवा, बिलासपुर में किया जा रहा है।

BILASPUR NEWS. आध्यात्म के द्वारा श्रेष्ठ समाज की स्थापना” विषय पर एक विराट संत महासम्मेलन का आयोजन 13 जुलाई, रविवार को सायं 4:00 बजे सिंधू भवन, तोरवा, बिलासपुर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन, आध्यात्मिक जागृति और मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना है। सम्मेलन का आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था के धार्मिक प्रभाग द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: बेलगहना में दर्दनाक हादसा: कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम
सम्मेलन में देशभर से प्रतिष्ठित संत, महात्मा और आध्यात्मिक विचारक शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्मकुमार रामनाथ भाई, मुख्यालय संयोजक, माउंट आबू होंगे। उनके साथ मंच पर कई अन्य प्रमुख संत-महात्मा अपने विचार रखेंगे, जिनमें प्रमुख हैं:
आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर जी, अध्यक्ष, दिव्य शक्ति अखाड़ा, सहारनपुर
साध्वी प्रज्ञा भारती जी, जबलपुर, मध्यप्रदेश
ब्रह्माकुमार नारायण भाई, धार्मिक प्रभाग, इंदौर ज़ोनल कोऑर्डिनेटर
स्वामी परमात्मानंद गिरि, पेंड्रारोड, गौरेला
त्यागी प्रेमदास जी महाराज, ब्रह्मा बाबा मंदिर
ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी, कटनी
ब्रह्माकुमार गोविंद भाई, मीडिया प्रभाग, माउंट आबू

ये भी पढ़ें: Earth quake: दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, 10 सेकंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके तीव्रता 4.4, हरियाणा के झज्जर में रहा केंद्र; छह महीने में तीसरी बार आया भूकंप
कार्यक्रम की मुख्य आकर्षणों में श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित प्रवचन रहेगा, जिसे ब्रह्माकुमारी भारती दीदी प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर संगीत प्रेमियों के लिए मुंबई से आए कलाकारों द्वारा आध्यात्मिक संगीतमय प्रस्तुति भी होगी।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए ब्रह्माकुमारी राखी दीदी, ब्रह्माकुमार नारायण भाई, विनीता भावनानी और आचार्य पुष्पेंद्र ने बताया कि संतों का जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत होता है। संतों के सानिध्य से मनुष्य का मन शांत और स्थिर होता है, जिससे समाज में करुणा, प्रेम और समरसता का वातावरण बनता है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: फर्जी दस्तावेज बनाकर पैतृक भूमि हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश: सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
इस संत महासम्मेलन में बेलतरा क्षेत्र के पूर्व विधायक रजनीश सिंह और बिलासपुर महापौर पूजा विधानी भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही शहर के अनेक पंडित, पुजारी, कथाकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन सभी धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्तित्वों का सम्मान भी समारोह में किया जाएगा।