छत्तीसगढ़

Raipur News: रायपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की एंट्री, छोटापारा की गलियों में लगे पोस्टर

देशभर में तूल पकड़ चुके ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की गूंज अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंच गई है। शुक्रवार को राजधानी के छोटापारा क्षेत्र की गलियों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों में चर्चा तेज हो गई।

RAIPUR NEWS. देशभर में तूल पकड़ चुके ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद की गूंज अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंच गई है। शुक्रवार को राजधानी के छोटापारा क्षेत्र की गलियों में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों में चर्चा तेज हो गई। हालांकि रायपुर में हालात अन्य राज्यों से अलग नजर आए—यहां ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर नहीं लगे हैं, जबकि कई राज्यों में ‘आई लव मोहम्मद’ बनाम ‘आई लव महाकाल’ की पोस्टर वॉर जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें: Raipur News:ओलंपिक में छत्तीसगढ़ से हिस्सा लेने वालों को 21 लाख, पदक विजेताओं को करोड़ों का इनाम: CM साय की बड़ी घोषणा

भिलाई में नमाज के बाद प्रदर्शन
विवाद की आंच भिलाई तक भी पहुंची। जुमे की नमाज के बाद हजारों मुस्लिम ईदगाह मैदान में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर लेकर पहुंचे। विभिन्न मस्जिदों से रैली की शक्ल में पहुंचे लोगों ने यूपी में हुई पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: Raipur News:गोदावरी प्लांट में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन हिस्से के गिरने से 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

इस दौरान भिलाई नगर जामा मस्जिद कमेटी के सदर आशिफ बेग ने एसडीएम हितेश पिस्दा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि संविधान ने अल्पसंख्यकों को समानता का अधिकार दिया है और धार्मिक भावनाएं प्रकट करना उनका संवैधानिक हक है। ऐसे में युवाओं पर कार्रवाई अनुचित है।
प्रशासन ने ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजने का दिया आश्वासन
एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा कि मुस्लिम समाज की ओर से राष्ट्रपति के नाम जो ज्ञापन सौंपा गया है, उसे जल्द ही राष्ट्रपति भवन तक भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: कवर्धा गैंगरेप मामला: नशे में आदिवासी युवती से किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

पोस्टरों की राजनीति गरमाई
‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महाकाल’ के पोस्टर अब धार्मिक आस्था से आगे बढ़कर सियासत का नया हथियार बन चुके हैं। नवरात्र और गरबा उत्सव के बीच जहां रंग, संगीत और उत्सव का माहौल होना चाहिए, वहीं धार्मिक पोस्टरों ने राजनीतिक गर्मी और साम्प्रदायिक तनाव का खतरा बढ़ा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *