Raipur News: ADB से लौटे IAS विकास शील, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बने – आदेश जारी
छत्तीसगढ़ शासन ने 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील को प्रदेश का 12वाँ मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वे मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ शासन ने 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील को प्रदेश का 12वाँ मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वे मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
ये भी पढ़ें:Raipur news: पत्नी से विवाद के बाद युवक फंसा महानदी में, SDRF और पुलिस ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
गौरतलब है कि विकास शील को हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) मनीला से रिलीव कर दिया गया था। केंद्र सरकार ने 12 सितंबर को डीओपीटी के माध्यम से उन्हें भारत वापसी का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही उनके छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बनने की अटकलें तेज हो गई थीं।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के नाम पर 1000 करोड़ का घोटाला हाईकोर्ट ने कहा – यह “सिस्टमेटिक करप्शन”, CBI जांच के आदेश
लंबा प्रशासनिक अनुभव
देहरादून निवासी विकास शील को शुरुआती दिनों में मध्यप्रदेश कैडर मिला था, लेकिन नवंबर 2000 में राज्य पुनर्गठन के बाद वे छत्तीसगढ़ कैडर में आ गए। वे कोरिया, बिलासपुर और रायपुर के कलेक्टर रह चुके हैं। सचिव स्तर पर उन्होंने स्कूल शिक्षा, खाद्य, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जैसी अहम जिम्मेदारियां भी संभाली हैं।
ये भी पढ़ें:Kawardha News: कवर्धा में दरिंदगी, बाइक सवार तीन युवकों ने कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, बस स्टैंड पर छोड़ा
परिवार भी प्रशासनिक सेवा में सक्रिय
विकास शील की पत्नी निधि छिब्बर भी 1994 बैच की IAS अधिकारी हैं। दोनों ACS लेवल के अधिकारी हैं और 2016 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में कार्यरत थे। पिछले वर्ष विकास शील को ADB में तीन साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था, लेकिन महज डेढ़ साल में ही उन्हें वापस बुला लिया गया। अब वे छत्तीसगढ़ की नौकरशाही की कमान संभालेंगे और आगामी प्रशासनिक कार्यों का संचालन करेंगे।