छत्तीसगढ़
Raipur News: छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील, मनीला से बुलाने GAD ने भेजा पत्र
छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील का प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली पसंद बताए जा रहे विकास शील को एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला से वापस बुलाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भारत सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद डीओपीटी ने उन्हें 13 सितंबर को एडीबी से रिलीव कर दिया।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकास शील का प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली पसंद बताए जा रहे विकास शील को एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला से वापस बुलाने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने भारत सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद डीओपीटी ने उन्हें 13 सितंबर को एडीबी से रिलीव कर दिया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: 40 दिन में दोगुना पैसा! झांसे में आए 20 से ज्यादा लोग, 1 करोड़ की ठगी
जानकारी के अनुसार, 30 सितंबर को मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उन्हें तीन माह का एक्सटेंशन जून में मिला था, जो अब खत्म होगा। माना जा रहा है कि 29 या 30 सितंबर को औपचारिक आदेश जारी कर विकास शील को नया मुख्य सचिव बना दिया जाएगा।
विकास शील को लेकर क्यों बनी सहमति
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं विकास शील को चुना है। बीते दिनों शील ने फोन पर सीएम से बात कर इस भरोसे के लिए आभार भी जताया। बताया जा रहा है कि मुख्य सचिव और डीजीपी जैसे अहम पदों के आदेश सामान्यतः अंतिम समय में जारी होते हैं, मगर इस बार चर्चा पहले से ही तेज हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: तोरवा में माता रानी का भव्य आगमन शोभायात्रा 18 सितंबर को
वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई
पौने पांच साल तक मुख्य सचिव रहे अमिताभ जैन 30 सितंबर को औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त होंगे। सरकार चाहें तो उन्हें समय से पहले रिटायर कर सकती है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें नियत समय पर ही विदाई दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मवेशियों की मौत : बिलासपुर और दुर्ग में हुआ बड़ा हादसा; गर्भवती गाय के पेट से बच्चा बाहर
कौन हैं IAS विकास शील?
जन्म: 10 जून 1969
मूल निवास: उत्तर प्रदेश, बाद में परिवार उत्तराखंड के गढ़वाल में बसा
शिक्षा: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई और एमई
कैडर: छत्तीसगढ़, 1994 बैच
करियर: 2018 से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर, जनवरी 2024 से एडीबी मनीला में कार्यकारी निदेशक
राज्य में योगदान: कई जिलों में कलेक्टर व विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य
जल्द ही विकास शील दिल्ली से रायपुर लौटेंगे और बतौर एडिशनल चीफ सेक्रेट्री कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद उनके मुख्य सचिव बनने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।