छत्तीसगढ़

भारतीय सिंधु सभा करेंगी प्रतिभाशाली 200 बच्चों का सम्मान

महामंत्री राम सुखीजा के द्वारा जानकारी दी गई कि इष्टदेव  श्री झूलेलाल साईं जी का जयघोष करते व आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक आरम्भ की गई  

Bilaspur News: 17 अप्रैल 2025 गुरुवार को भारतीय सिंधु सभा की आम बैठक का आयोजन संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा के नेतृत्व मे किया गया

महामंत्री राम सुखीजा के द्वारा जानकारी दी गई कि इष्टदेव  श्री झूलेलाल साईं जी का जयघोष करते व आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक आरम्भ की गई

विगत कुछ दिनों पूर्व सिंधी समाज व संस्था के अब तक के सबसे बड़े आयोजन सिंध जो मेलो के सफल आयोजन पर उपस्थित सभी सदस्यों  को बधाई दी गई व मेले की समीक्षा करते हुए सभी को आय व्यव की जानकारी दी गई

इसके अलावा आगामी सितम्बर माह मे संस्था के दूसरे कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमे समाज के  200 प्रतिभाशाली बच्चों का संस्था के मंच से सम्मान किया जायेगा

बैठक मे सभी सदस्यों का स्वागत राम सुखीजा एवं आभार अमर चावला व अमर पमनानी द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया

बैठक मे प्रमुख रूप से नारायण दास उभरानी रमेश लालवानी मनोहर पमनानी धनराज आहूजा नानक खाटूजा हरीश भगवानी हुंदराज जैसवानी शंकर मनचंदा महेश पमनानी रमेश मेहरचंदानी दयानन्द तिरथानी हुंदराज मोटवानी जगदीश जग्यासी सतीश लाल प्रताप आयलानी हरगुन करड़ा शंकर नागदेव जगदीश नागदेव दिलीप घनशानी नवीन जादवानी अविनाश आहूजा कमल बजाज विनोद जीवनानी अभिषेक विधानी नन्दलाल पोपटानी विनोद रायकेश भरत आडवाणी अमर चावला अमर पमनानी राम सुखीजा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india