Inner Wheel Club of Bilaspur Royals:महिलाओं के सशक्तिकरण और समाजसेवा की नई पहचान।
बिलासपुर। समाजसेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत महिला संगठन Inner Wheel की नई इकाई "Inner Wheel Club of Bilaspur Royals" का शुभारंभ बिलासपुर में किया गया। यह क्लब Inner Wheel District 326 के अंतर्गत गठित हुआ है, जिसका Charter Number 8695 है।

बिलासपुर। समाजसेवा, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत महिला संगठन Inner Wheel की नई इकाई “Inner Wheel Club of Bilaspur Royals” का शुभारंभ बिलासपुर में किया गया। यह क्लब Inner Wheel District 326 के अंतर्गत गठित हुआ है, जिसका Charter Number 8695 है।
इस अवसर पर चार्टर प्रेजेंटेशन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया, जिसमें क्लब की नई अध्यक्ष असमा नासिर खान, सचिव लीना सिंह और ज़ोनल चेयरमैन स्मिता त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने नई टीम को बधाई दी और संगठन के उद्देश्य “Friendship and Service” को सार्थक करने का संकल्प लिया।
Inner Wheel एक अंतरराष्ट्रीय महिला समाजसेवी संगठन है, जिसकी स्थापना 1923 में हुई थी और आज यह दुनिया के 104 देशों में सक्रिय है। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, और सामाजिक सहायता के लिए कार्य करता है। Inner Wheel Club of Bilaspur Royals भी इन्हीं उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करेगा |
क्लब ने बताया कि वे “Happy School Yojana” के तहत बिलासपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित करने और उनकी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे। इस योजना के माध्यम से स्कूलों में आवश्यक संसाधन, शैक्षिक सामग्री और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
इसके अलावा क्लब की सदस्याएँ स्वास्थ्य सेवाओं में भी अपना योगदान देंगी जैसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, और जरूरतमंदों के लिए मेडिकल सहायता कार्यक्रम।
यह नया क्लब Inner Wheel District 326 के अंतर्गत आता है, जिसमें तीन राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्य प्रदेश के कुल 81 क्लब सक्रिय हैं। इस चार्टर प्रेजेंटेशन के साथ बिलासपुर ने महिला समाजसेवा की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया है।