Bilaspur News:अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर तिफरा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और सहायक उपकरण वितरण, उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को शासकीय दृष्टिबाधित एवं श्रवण-बाधितार्थ विद्यालय, तिफरा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त संचालक टी.पी. भावे और उनकी टीम के सहयोग से किया गया, जिसमें सहायक उपकरण वितरण, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान और खेलकूद पुरस्कार वितरण शामिल था।

BILASPUR NEWS. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को शासकीय दृष्टिबाधित एवं श्रवण-बाधितार्थ विद्यालय, तिफरा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त संचालक टी.पी. भावे और उनकी टीम के सहयोग से किया गया, जिसमें सहायक उपकरण वितरण, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान और खेलकूद पुरस्कार वितरण शामिल था।
इस अवसर पर बच्चों के लिए चाय-नाश्ते और भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई, जिसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया।
उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान
आनंद निकेतन श्रवण बाधित विद्यालय के दो कर्मचारियों शोभना शुक्ला (प्राचार्य), अभय कुमार (आया) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
छात्र मनीष केंवट ने जीते खेलकूद में दो प्रथम पुरस्कार
खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र मनीष केंवट ने लंबी कूद और ऊँची कूद दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने जीता दिल
कार्यक्रम में बच्चों ने सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित सभी अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे उत्साह और उमंग से भरे रहे।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक माननीय धरमलाल कौशिक ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी, ए.डी.एम. बिलासपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी,
सहित विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों के कर्मचारी और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।








