Cricket News: रायपुर में फिर गूंजेगा IPL का शोर: 13 साल बाद RCB खेलेगी दो मैच, IND-NZ टी-20 के लिए सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक साथ दो बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न केवल 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला जाएगा, बल्कि 13 साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर में आईपीएल (IPL) की भी वापसी हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आधिकारिक पुष्टि की है कि आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने दो घरेलू मैच रायपुर में खेलेगी।

CRICKET NEWS. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक साथ दो बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न केवल 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला जाएगा, बल्कि 13 साल के लंबे इंतजार के बाद रायपुर में आईपीएल (IPL) की भी वापसी हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आधिकारिक पुष्टि की है कि आगामी आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने दो घरेलू मैच रायपुर में खेलेगी।
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी: RCB का ‘होम ग्राउंड’ बनेगा रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात आरसीबी के अधिकारियों और बीसीसीआई के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया से हुई। इस बैठक में रायपुर को आरसीबी के अस्थायी होम ग्राउंड के रूप में इस्तेमाल करने पर सहमति बनी है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर आरसीबी की जर्सी के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि राज्य का विश्वस्तरीय स्टेडियम आईपीएल के बड़े मुकाबलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें: Ambikapur News: मैनपाट–तातापानी महोत्सव से पहले सड़क सुधार की मांग, अंबिकापुर में विरोध
IND-NZ मैच: सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व तैयारी
23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त है। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार कड़े नियम लागू किए गए हैं
-नो एंट्री रूल: पहली पारी (First Innings) समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
-बाउंसर्स की फौज: सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे। साथ ही 45 क्रिकेट संघ के अधिकारी पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे।
-घेराबंदी: दर्शकों को मैदान में घुसने से रोकने के लिए बाउंड्री लाइन पर बाउंसर्स तैनात रहेंगे और 13 प्रवेश द्वारों पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है।
खाने-पीने की चीजों पर ‘प्राइस कंट्रोल’
पिछले भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर ₹100 में चिप्स का पैकेट बेचे जाने जैसी ओवरप्राइसिंग की कई शिकायतें आई थीं। इसे देखते हुए इस बार क्रिकेट संघ ने खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर विशेष सख्ती बरतने का फैसला किया है। वेंडर्स के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं ताकि दर्शकों को उचित दाम पर खाद्य सामग्री मिल सके।
रायपुर का स्टेडियम अपनी क्षमता और सुविधाओं के लिए दुनिया भर में मशहूर है। आईपीएल की वापसी और अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन छत्तीसगढ़ के खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा।” — विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़







