तहसील कार्यालय के पास युवक की निर्मम हत्या, खून से सने पैरों के निशान बने सबूत
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तहसील कार्यालय के पास शनिवार देर रात 22 वर्षीय युवक करण बघेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौके पर चारों ओर खून फैला हुआ था और खून से सने पैरों के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि करण ने आखिरी वक्त तक भागने की कोशिश की थी।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। तहसील कार्यालय के पास शनिवार देर रात 22 वर्षीय युवक करण बघेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मौके पर चारों ओर खून फैला हुआ था और खून से सने पैरों के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि करण ने आखिरी वक्त तक भागने की कोशिश की थी।
घटना कैसे हुई
जानकारी के अनुसार, करण बघेल रेलवे कॉलोनी निवासी था। शनिवार की रात वह अपने घर से निकलकर मां दंतेश्वरी मंदिर के पास टहलने गया था। मंदिर से कुछ ही दूरी पर तहसील कार्यालय और दशहरा भवन के पास उसका कुछ युवकों से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान एक युवक ने धारदार हथियार से करण पर वार कर दिया। उसके दाहिने पैर से लगातार खून बहने लगा, लेकिन वह जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करता रहा।
खून से सनी जमीन और पैरों के निशान बने गवाह
हमले के बाद करण ने किसी तरह भागने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा दूर नहीं जा सका। तहसील कार्यालय के पास जमीन पर खून से सने उसके पैरों के निशान साफ देखे गए। कुछ ही देर में वह वहीं गिर पड़ा और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। हमलावर शव को उसी जगह छोड़कर फरार हो गए। करण के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के गहरे घाव पाए गए हैं।
रात में मिली सूचना, पुलिस ने संभाला मामला
स्थानीय लोगों ने देर रात सड़क किनारे खून और शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से खून के नमूने, पैरों के निशान और अन्य साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। आसपास की दुकानों, तहसील कार्यालय और सरकारी इमारतों में लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू
घटना के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जावेद खान ने कहा कि राज्य में अपराधों पर नियंत्रण नहीं है और सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री विजय शर्मा को प्रशासनिक अनुभव न होने के बावजूद इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई, जिससे अपराधियों के हौसले बढ़े हैं।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।