Jodhpur News: जैसलमेर बस अग्निकांड: जिंदा जले 20 लोगों की पहचान के लिए DNA सैंपलिंग शुरू, एक पोटली में सिर्फ हड्डियां मिलीं
जैसलमेर के भांजियावाला गांव के पास हुई दर्दनाक बस हादसे में जिंदा जले 20 यात्रियों की पहचान के लिए अब DNA सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। सभी शवों को जोधपुर एम्स लाया गया है, जहां फॉरेंसिक टीम पोस्टमॉर्टम के साथ DNA टेस्ट के जरिए पहचान सुनिश्चित कर रही है।

JODHPUR/JAISALMER NEWS. जैसलमेर के भांजियावाला गांव के पास हुई दर्दनाक बस हादसे में जिंदा जले 20 यात्रियों की पहचान के लिए अब DNA सैंपलिंग शुरू कर दी गई है। सभी शवों को जोधपुर एम्स लाया गया है, जहां फॉरेंसिक टीम पोस्टमॉर्टम के साथ DNA टेस्ट के जरिए पहचान सुनिश्चित कर रही है।
ये भी पढ़ें:Jashpur News:शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार पत्थलगांव में मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि कई शव बुरी तरह झुलस चुके हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो गई है। एक पोटली में केवल जली हुई हड्डियां मिली हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से DNA के नमूने लिए हैं ताकि जल्द से जल्द पहचान कर शव सौंपे जा सकें।
यह हादसा उस समय हुआ था जब यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई। बस में सवार ज्यादातर यात्री राजस्थान और गुजरात के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खाक हो चुका था।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:छत्तीसगढ़ में मुक्तिधामों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, सभी कलेक्टरों से फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट मांगी
हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।