छत्तीसगढ़

Bilaspur News:जीजामाता महिला मंडल का सावन उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

जीजामाता महिला मंडल द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन रविवार को तुलजा भवानी मंदिर, कुरुदंड, बिलासपुर में किया गया। इस अवसर पर मराठा समाज की बहनों ने पारंपरिक परिधान और हरित श्रृंगार में उत्सव को विशेष रंग प्रदान किया।

BILASPUR NEWS. जीजामाता महिला मंडल द्वारा सावन उत्सव का भव्य आयोजन रविवार को तुलजा भवानी मंदिर, कुरुदंड, बिलासपुर में किया गया। इस अवसर पर मराठा समाज की बहनों ने पारंपरिक परिधान और हरित श्रृंगार में उत्सव को विशेष रंग प्रदान किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे पर छत्तीसगढ़ के तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का आंदोलन शुरू

कार्यक्रम की शुरुआत मां तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना से हुई, जहां मां को हरे वस्त्र एवं हर श्रृंगार से सजाया गया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राजमाता जीजामाता की पूजा व दीप प्रज्वलन से की गई, जिसे महिला मंडल की सीनियर चुनाव पदाधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
Aaj ka rashifal
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत, सरस्वती वंदना और शिव तांडव स्तोत्र के पश्चात सावन पर आधारित भजनों और गीतों की प्रस्तुति ने सभी को भावविभोर कर दिया। पारंपरिक मराठी गीतों पर एकल व समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने उत्सव में रंग भर दिया। सावन की बूंदों की तरह ही मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar: तीसरा सोमवार बनेगा मंगलकारी: शोभन योग और पुष्य नक्षत्र में करें भोलेनाथ की पूजा

 

Also Read:  Cabinet meeting news:साय कैबिनेट के बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, जानें कैबिनेट के फैसले

इस अवसर पर सावन सुंदरी के रूप में श्रृंगार प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें हरित श्रृंगार के साथ रिचा ठाकरे को सावन सुंदरी चुना गया। वहीं “ओल्ड इज़ गोल्ड” लकी ड्रा के माध्यम से राधा भोंसले को भी सावन सुंदरी के रूप में सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में शैलजा दाभाडे, आशा शर्मा और प्रतीक्षा तिवारी शामिल थीं।
सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को महिला मंडल द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महिला मंडल की संरक्षक लक्ष्मी वॉशिंग ने परंपरानुसार कीरिंग गिफ्ट वितरित कर बहनों का उत्साहवर्धन किया।

ये भी पढ़ें: Pilot Meets Chaitanya Baghel in Raipur Jail: रायपुर जेल में चैतन्य बघेल से मिले सचिन पायलट, शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई और भाजपा के तंज पर कांग्रेस का पलटवार

इस सफल आयोजन में महिला मंडल की पदाधिकारियों अध्यक्ष राखी जाधव, उपाध्यक्ष रोशनी महाडिक, सचिव सुनीता वॉशिंग, सह सचिव रानी जाधव, कोषाध्यक्ष मनीषा भोसले, सहकोषाध्यक्ष प्रीति कदम, सांस्कृतिक प्रभारी संगीता जाधव, खेलकूद प्रभारी किरण मूले इसके साथ ही अंजू शिंदे, अंजना फाँसे, मंजू मोहिते, नेहा कापसे, वर्षा घाड़गे, कविता महाडिक, पूजा गायकवाड, उषा जाधव, अन्नू भोंसले, श्वेता घाड़गे, प्रतिमा घाड़गे, मोनिका भोंसले, शशि महाडिक, सुरेखा भोसले, भारती कदम, वसुधा कदम, रेखा साळुंके, गोदावरी भोंसले, शकुन जाधव, दीपा शिंदे, सुनीता घाडगे, मंदा काकडे, इंदु फाँसे, पूजा ठाकरे, रेखा जाधव, अदिति वैद्य सहित अन्य अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *