छत्तीसगढ़

Fraud News:आस्था के सहारे ‘हज’ में ठगी का सफर! दुबई से हज कराने का सपना दिखाया, 10 लोगों से उड़ा लिए 35 लाख रुपए

शहर में ठगी के तरीके अब आस्था और भरोसे को भी निशाना बनाने लगे हैं। हज यात्रा कराने का झांसा देकर 10 लोगों से 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दो साल तक टालमटोल करने के बाद जब न हज यात्रा हुई और न ही पैसे लौटाए गए, तो पीड़ितों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

BILASPUR NEWS. शहर में ठगी के तरीके अब आस्था और भरोसे को भी निशाना बनाने लगे हैं। हज यात्रा कराने का झांसा देकर 10 लोगों से 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। दो साल तक टालमटोल करने के बाद जब न हज यात्रा हुई और न ही पैसे लौटाए गए, तो पीड़ितों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

तारबाहर निवासी शेख अकरम ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कटघोरा निवासी वसीम अली और उसकी पत्नी रेशमा अली ने तालापारा, तैयबा चौक में टूर एंड ट्रेवल्स का दफ्तर खोल रखा था।
वर्ष 2023 में उन्होंने दावा किया कि उनके माध्यम से लोग दुबई के रास्ते हज यात्रा कर सकते हैं। इस भरोसे में आकर शेख अकरम सहित 10 लोगों ने मिलकर 35 लाख रुपए अग्रिम राशि के रूप में दे दिए।

लेकिन—

  • न यात्रा कराई गई
  • न पासपोर्ट-वीजा प्रक्रिया आगे बढ़ी
  • और न ही पैसे लौटाए गए

जब कई बार राशि लौटाने की मांग की गई, तो आरोपी बचते और बहाने बनाते रहे।

मजबूर होकर पीड़ितों ने शिकायत दर्ज कराई
अब सिविल लाइन पुलिस ने वसीम अली और रेशमा अली के खिलाफ धोखाधड़ी (धारा 420) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस की सलाह
धार्मिक यात्राओं, विशेष टूर या विदेश यात्रा के नाम पर पैसा निवेश करने से पहले—

  • एजेंसी की विश्वसनीयता
  • उसकी पंजीकरण स्थिति
  • और पिछले यात्रियों का रिकॉर्ड
    अवश्य जांचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india