Raipur News: करणी सेना प्रमुख की गिरफ्तारी पर बवाल… थाने के बाहर सैकड़ों समर्थकों का हंगामा, भारी पुलिस बल तैनात
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने शुक्रवार को मौदहापारा थाने में स्वेच्छा से पहुंचकर गिरफ्तारी दे दी। उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक थाने के बाहर जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने 1 ASP, 2 CSP, 5 थानों के टीआई सहित भारी फोर्स मौके पर तैनात कर हालात को नियंत्रित किया।

RAIPUR NEWS. क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने शुक्रवार को मौदहापारा थाने में स्वेच्छा से पहुंचकर गिरफ्तारी दे दी। उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक थाने के बाहर जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस ने 1 ASP, 2 CSP, 5 थानों के टीआई सहित भारी फोर्स मौके पर तैनात कर हालात को नियंत्रित किया।
शेखावत की गिरफ्तारी 15 नवंबर को दर्ज उस FIR के आधार पर की गई है, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र तोमर जुलूस विवाद पर पुलिसकर्मियों को “घरों में घुसकर कार्रवाई करने” की धमकी दी थी। यह मामला हाल के दिनों में काफ़ी चर्चा में रहा है।
गिरफ्तारी से पहले डॉ. शेखावत ने सोशल मीडिया लाइव आकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वीरेंद्र तोमर के साथ अमानवीय व्यवहार किया, उसे नंगे पैर, हथकड़ियों में धूप में घुमाया और रास्ते में धक्का देकर गिराया। उन्होंने 7 दिसंबर को ‘न्याय महापंचायत’ करने की घोषणा भी की थी।
इस बीच जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र तोमर फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।






