छत्तीसगढ़
Bilaspur News: करूणा ग्रुप का भव्य गरबा उत्सव ‘जश्न-ए-जालसा 2.0’ 23 से बिलासपुर में, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया रहेंगी विशेष अतिथि
शहरवासी इस साल नवरात्र पर धूमधाम से गरबा-डांडिया का आनंद लेने जा रहे हैं। करूणा ग्रुप एवं DRS हाई स्ट्रीट के संयुक्त तत्वावधान में “करूणा जालसा – दांडिया नाइट्स 2.0” का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में 23 से 25 सितम्बर तक किया जाएगा।

BILASPUR NEWS. शहरवासी इस साल नवरात्र पर धूमधाम से गरबा-डांडिया का आनंद लेने जा रहे हैं। करूणा ग्रुप एवं DRS हाई स्ट्रीट के संयुक्त तत्वावधान में “करूणा जालसा – दांडिया नाइट्स 2.0” का आयोजन साइंस कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर में 23 से 25 सितम्बर तक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में न्यूड पार्टी का मामला: पुलिस ने कसा शिकंजा, दो संदेही हिरासत में, जांच जारी
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण होंगी मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, जो विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसके साथ ही लोकप्रिय टीवी सीरियल्स के कलाकार भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की रौनक बढ़ाएंगे।
तीन दिवसीय इस आयोजन में सिंगर साज भट्ट और ट्विंकल अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं स्थानीय कलाकारों की टीम भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को गरबा और डांडिया के रंग में रंग देगी।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह: ‘तोल मोल के बोल’ में 200 जोड़ों की भागीदारी, विजेता टीम को मिला डायमंड सेट – बच्चों ने सुपर डांस में बिखेरी चमक
आयोजकों के अनुसार गरबा प्रैक्टिस की शुरुआत 13 सितम्बर से कर दी गई है। इस दौरान प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि कार्यक्रम में वे शानदार प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में सुरक्षा, सजावट और खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने बताया कि सीमित स्टॉल उपलब्ध हैं, जिनकी बुकिंग के लिए जल्द से जल्द संपर्क करना होगा।
ये भी पढ़ें: Raipur News:शराबी शिक्षक होंगे बर्खास्त: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की सख्त चेतावनी
तारीख़ें :
23 सितम्बर 2025
24 सितम्बर 2025
25 सितम्बर 2025
स्थान :
साइंस कॉलेज ग्राउंड, बिलासपुर (छ.ग.)
यह आयोजन बिलासपुर के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गिना जा रहा है, जिसमें शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश से लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।