कोरबा मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप: चेकअप के बहाने ट्रेनी डॉक्टर से की अश्लील हरकत, FIR दर्ज
Korba news: छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर डॉक्टर ने तबीयत पूछने के बहाने उसके साथ अनुचित हरकत की

Korba news: छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर डॉक्टर ने तबीयत पूछने के बहाने उसके साथ अनुचित हरकत की। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़े पूरी डिटेल
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया जब आयुष विंग में प्रशिक्षण ले रही एक ट्रेनी डॉक्टर ने अपने सीनियर डॉक्टर पर अश्लील हरकत का आरोप लगा दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी सीनियर डॉक्टर एके मिश्रा ने कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही, इसलिए वह खुद जांच कर देंगे। इसके बाद उन्होंने जबरन उसके शरीर को छूने की कोशिश की।
ट्रेनी डॉक्टर ने विरोध किया और किसी तरह कमरे से बाहर निकल आई। उसने तुरंत घटना की जानकारी कॉलेज के डीन और बाद में अपने परिजनों को दी। परिजन अगले दिन कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर एके मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी डॉक्टर एके मिश्रा आयुष विंग विभाग में पदस्थ हैं और पीड़िता पिछले तीन महीनों से वहीं प्रशिक्षण ले रही थी। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। उस समय कमरे में एक अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद था।
इस संबंध में कोरबा के एएसपी नितीश ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, जिला मेडिकल कॉलेज के डीन के.के. सहारे ने कहा कि घटना की जांच आंतरिक निवारण समिति (Internal Complaint Committee) को सौंपी गई है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।