Korba News: कोरबा में 12 साल का छात्र सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में जारी है इलाज – स्थानीय लोगों ने की आवारा पशुओं पर सख्त कार्रवाई की मांग
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में वार्ड नंबर 14 अमरिया पारा में एक 12 वर्षीय छात्र पर सांड ने हमला कर दिया। ट्यूशन के लिए घर से निकले अक्षय कुमार श्रीवास पर सांड ने अचानक वार किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Korba News: शहर के अमरिया पारा इलाके में रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया। वार्ड नंबर 14 में रहने वाला 12 वर्षीय अक्षय कुमार श्रीवास, जो वीनस पब्लिक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है, ट्यूशन के लिए घर से निकला ही था कि रास्ते में एक आवारा सांड ने अचानक उस पर हमला कर दिया। सांड ने अपने सींग से उसे हवा में उछालते हुए नीचे पटक दिया, जिससे उसके पेट और कमर के हिस्से में गंभीर चोटें आईं।
अक्षय की चीख सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर किसी तरह उसे सांड के चंगुल से बचाया और तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि छात्र के पेट में गहरी चोट है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जरूरत पड़ने पर सर्जरी की जा सकती है।
अक्षय के पिता गुड्डू श्रीवास ने बताया कि यह घटना अचानक हुई, और पूरे परिवार में डर का माहौल है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि शहर में बढ़ते आवारा पशुओं को जल्द से जल्द नियंत्रित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
इस घटना के बाद स्थानीय पार्षद पति टीकम राठौर ने कहा कि शहर में आवारा सांडों और मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नगर निगम द्वारा ‘काऊ कैचर’ अभियान चलाकर पशुओं को गोकुल नगर स्थित कांजी हाउस में ले जाने की व्यवस्था तो है, लेकिन इसका असर सड़कों पर दिख नहीं रहा। हाल ही में घंटाघर के पास हेलीपैड क्षेत्र में सांडों की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ था, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।
निवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।





