छत्तीसगढ़

Bilaspur News:बिलासपुर में देर रात मौत की रफ्तार, डिवाइडर से भिड़ी बाइक, एक की मौके पर मौत

शहर में देर रात नाइट राइडिंग का चलन लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ हादसों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार देर रात सिविल लाइन क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे ने फिर से यह चेतावनी दे दी है कि तेज रफ्तार और नशे की लापरवाही किसी भी क्षण जिंदगी छीन सकती है।

BILASPUR NEWS. शहर में देर रात नाइट राइडिंग का चलन लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ हादसों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार देर रात सिविल लाइन क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे ने फिर से यह चेतावनी दे दी है कि तेज रफ्तार और नशे की लापरवाही किसी भी क्षण जिंदगी छीन सकती है।

डिवाइडर से बाइक टकराने पर गणेश नगर निवासी प्रिंस बंजारे (21) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद अभय (22) गंभीर रूप से घायल है। दोनों दोस्तों का यह सफर एक छोटी सी गलती के कारण हादसे में बदल गया।

ये भी पढ़ें:Kondagaon News: फिल्म देखकर लौट रहे थे… खड़ा ट्रक बना काल: स्कॉर्पियो चकनाचूर, 6 की मौके पर मौत

नाइट आउट का प्लान बना मौत का कारण

दोस्तों के साथ उसलापुर से लौटते समय प्रिंस और अभय ने भले ही घर जल्दी पहुंचने की सोची हो, लेकिन तेज रफ्तार और शराब पीकर बाइक चलाना उनके लिए जानलेवा बन गया। पुलिस के मुताबिक दोनों ने शराब पी रखी थी और बाइक काफी तेज गति से चलाई जा रही थी।

दीनदयाल कॉलोनी की ओर लौटते वक्त अचानक नियंत्रण बिगड़ा और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रिंस उछलकर काफी दूर जा गिरा और उसके सिर में आई गंभीर चोट ने उसकी मौके पर ही जान ले ली।

ये भी पढ़ें:Jagdalpur News:हिड़मा की मौत से हिला नक्सली तंत्र! देवजी–गणपति समेत टॉप कमांडरों पर कसा शिकंजा

112 की टीम ने दिखाई तत्परता, लेकिन जान न बची

स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 को फोन किया। पुलिस टीम तुरंत पहुंची और दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
अभय अभी भी आईसीयू में भर्ती है और उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें हैं।

शहर में नाइट राइडिंग पर लगाम की जरूरत

पिछले कुछ महीनों में बिलासपुर में रात के समय होने वाले सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
विशेषकर—शराब सेवन, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट ड्राइविंग इन तीन वजहों से मौतें लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस का कहना है कि शहर में देर रात सुरक्षा और ट्रैफिक पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

ये भी पढ़ें:Raipur News: CM विष्णुदेव साय का बड़ा ऐलान: अब 200 यूनिट तक हाफ होगा बिजली बिल

एक परिवार का उजड़ना, पूरे शहर के लिए सबक

प्रिंस के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवा उम्र में हुई इस मौत ने सभी को झकझोर दिया है।
यह हादसा सिर्फ एक परिवार का नुकसान नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए एक चेतावनी है कि नशे में वाहन चलाना सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, यह मौत को दावत देने जैसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india