छत्तीसगढ़

Mahakumbh 2025: कुंभ मेले में जाने 8 स्पेशल ट्रेन, एसईसीआर ने जारी किया शेड्यूल

MAHAKUMBH 2025. महाकुंभ का मेला प्रयागराज में लगा है। जहां पर हजारों की संख्या में प्रति दिन श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सहोलियत के लिए 8 स्पेशल ट्रेन भी चलाए जा रहे हैं। इसके लिए एसईसीआर ने शेड्यूल जारी किया है। यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब रेलवे का फोकस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर है।

ये भी पढ़ेंःDismissed B.Ed assistant teachers: बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने घेरा वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बंगला

SECR ने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का जो शेड्यूल जारी किया है इसमें रायगढ़- वाराणसी, बिलासपुर – वाराणसी, दुर्ग – वाराणसी, दुर्ग – टुंडला जैसे कुंभ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। SECR ने इसके साथ ही महाकुंभ के यात्रियों को थ्रू आउट कनेक्टिविटी देने के लिए कटनी के लिए भी 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ताकि कनेक्टिंग ट्रेनों के जरिए भी यात्री महाकुम्भ जा सकें।

ये भी पढ़ेंःViral video:बॉयफ्रेंड के लिए लड़कियों में मारपीट, सरेराह धमकाया और कर दी लात-घूंसों से पिटाई

रेल अधिकारियों की माने तो महाकुंभ के लिए यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। वेटिंग की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि, बढ़ते वेटिंग के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकें। फिलहाल SECR से 4 जोड़ी याने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025:छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ में खास इंतजाम, रहने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क

जिनका अलग- अलग स्टेशनों से परिचालन होगा। गौरतलब है कि, रेगुलर ट्रेन के अलावा देशभर में 3 हजार कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india