छत्तीसगढ़

Raipur News: साय सरकार का बड़ा निर्णय: शहीद की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति, सौर ऊर्जा को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने पत्रकारों को जानकारी दी।

RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में हुई कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव ने पत्रकारों को जानकारी दी।
सबसे महत्वपूर्ण निर्णय में, 9 जून 2025 को सुकमा नक्सल हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की वीरता को सम्मान देते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को राज्य पुलिस सेवा में विशेष प्रकरण के तहत उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:पादरी-पास्टर के प्रवेश पर रोक के खिलाफ दाखिल PIL खारिज, HC ने पंचायत प्रस्ताव को दी हरी झंडी

कैबिनेट ने राज्य की सौर ऊर्जा नीति में संशोधन को मंजूरी दी। अब यह संशोधित नीति 2030 तक लागू रहेगी या जब तक नई नीति जारी नहीं होती। सौर ऊर्जा परियोजनाओं को औद्योगिक नीति के तहत प्राथमिकता उद्योग का दर्जा दिया जाएगा। इसके तहत निवेशकों को कई रियायतें और प्रोत्साहन मिलेंगे, जैसे—
-ब्याज अनुदान
-सूक्ष्म उद्योगों को पूंजी लागत पर अनुदान
-जीएसटी प्रतिपूर्ति
-बिजली शुल्क, स्टाम्प शुल्क व भूमि उपयोग बदलने की फीस में छूट
-भूमि बैंक से जमीन लेने पर रियायत
-एससी/एसटी, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग उद्यमियों को जमीन के प्रीमियम में छूट
-दिव्यांगों को रोजगार देने पर अनुदान
-मेगा व अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज।

ये भी पढ़ें: Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध से भड़का युवा आंदोलन, दंगों में 19 की मौत, आगजनी और प्रधानमंत्री का इस्तीफा

बैठक में रीता शांडिल्य को लोक सेवा आयोग (PSC) का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। वे अभी तक आयोग की सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष थीं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह में महिलाओं और बच्चों की बढ़ी भागीदारी 150 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

इसके अलावा, कैबिनेट ने वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने का फैसला लिया। यह घोषणा पहले ही वर्ष 2025-26 के बजट में की जा चुकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *